बालीशंकरा में हाइवा दुर्घटनाग्रस्त, चालक की मौत

सुंदरगढ़ जिले के तिलडेगा-रस्टी मार्ग में गुरुवार की रात को चिप्स अनलोड कर लौट रहा सड़क किनारे पेड़ से टकरा गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 01:41 AM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 01:41 AM (IST)
बालीशंकरा में हाइवा दुर्घटनाग्रस्त, चालक की मौत
बालीशंकरा में हाइवा दुर्घटनाग्रस्त, चालक की मौत

जागरण संवाददाता, राउरकेला : सुंदरगढ़ जिले के तिलडेगा-रस्टी मार्ग में गुरुवार की रात को चिप्स अनलोड कर लौट रहा सड़क किनारे पेड़ से टकरा गया। इस घटना में चालक की मौके पर ही मौत हो गई। शुक्रवार की सुबह इसका पता चलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को जब्त करने के साथ ही इसकी जांच कर रही है। सिकाजोर गांव में निर्माण कार्य के लिए चिप्स लेकर हाइवा गुरुवार की रात को गया था। चिप्स अनलोड कर चालक हाइवा लेकर किजिरकेला थाना क्षेत्र के तिलडेगा-रस्टी मार्ग से होकर सुंदरगढ़ की ओर जा रहा था। रास्ते में चालक ने संतुलन खो दिया एवं हाइवा पेड़ से टकराने के बाद पलट गया। इसका अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया जिसमें दब जाने के कारण चालक की मौके पर ही मौत हो गई। शुक्रवार की सुबह उस मार्ग से जा रहे ग्रामीणों की नजर पड़ने पर किजिरकेला थाना को इसकी जानकारी दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। दुर्घटनाजनित मामला दर्ज कर वाहन को जब्त कर लिया गया है। अंधेरे में चालक को सड़क का अंदाजा नहीं होने के कारण यह हादसा होने की बात कही जा रही है। युवक ने कीटनाशक खाकर की आत्महत्या : तलसरा थाना अंतर्गत मंगनाबहाल गांव में एक युवक ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस शव को जब्त करने के साथ अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कर इसकी जांच कर रही है। मंगनाबहाल गांव निवासी 26 वर्षीय सचिंद्र सोरेंग ने घर में रखा कीटनाशक खा लिया। जब तक परिवार के लोगों को इसका पता चलता तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। बेरोजगारी व आर्थिक तंगी तथा परिवार में कलह के चलते सचिंद्र की मानसिक हालत ठीक नहीं थी। सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची और शव को जब्त कर इसकी जांच कर रही है।

chat bot
आपका साथी