एक सप्ताह से अंधेरे में राउरकेला स्टेशन परिसर

दक्षिण- पूर्व रेलवे की ओर से राउरकेला स्टेशन को मॉडल का दर्जा देने के साथ ही यहां यात्रियों को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए अनेक विकास कार्य किए जा रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 07:38 AM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 07:38 AM (IST)
एक सप्ताह से अंधेरे में राउरकेला स्टेशन परिसर
एक सप्ताह से अंधेरे में राउरकेला स्टेशन परिसर

जागरण संवाददाता, राउरकेला : दक्षिण- पूर्व रेलवे की ओर से राउरकेला स्टेशन को मॉडल का दर्जा देने के साथ ही यहां यात्रियों को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए अनेक विकास कार्य किए जा रहे हैं। वहीं, राउरकेला स्टेशन के कर्मियों की लापरवाही रेलवे की तमाम मुहिम को पलीता लगाने से बाज नहीं आ रही है। जिसका खामियाजा स्टेशन आने-जाने वाले यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है। इसका जीता जागता उदाहरण स्टेशन परिसर में जीआरपी के निकट लगी हाईमास्ट लाइट एक सप्ताह से अधिक समय से खराब पड़ी है। इस कारण शाम से लेकर पूरी रात स्टेशन परिसर में अंधेरा पसर जाता है। इस कारण स्टेशन आने-जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, अंधेरे में किसी अनहोनी की आशंका अलग सताती है। काबिलेगौर बात यह है कि रेल अधिकारी व कर्मचारी रोजाना शाम को चाय-नाश्ता के लिए इसी परिसर से होकर स्टेशन के बाहर आना और जाना करते है। इसके बावजूद विगत एक सप्ताह से खराब पड़ी हाईमास्ट लाइट को दुरुस्त कराने की जहमत किसी ने अबतक नहीं उठाई है। इसे लेकर यात्रियों में असंतोष का माहौल है। अज्ञात बुजुर्ग को पहुंचाया अस्पताल : बंडामुंडा के डी-सेक्टर स्थित भगतसिंह क्लब चौक के निकट अज्ञात बुजुर्ग घायल होकर पड़े थे। इसकी जानकारी मिलने पर बीजू जनता दल कार्यकर्ता चंदन तराई ने उनके पास पहुंच कर पहले उन्हें खाना खिलाया। इसके बाद बुजुर्ग को एंबुलेंस के जरिये राउरकेला सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया है। जहां उनका इलाज किया जा रहा है। हालांकि बुजुर्ग की पहचान नहीं हो पाई है।

chat bot
आपका साथी