कालियाहुड़ी जंगल में मिला अधजला शव

लहुणीपाड़ा थाना अंतर्गत धनिजाम गांव के पास कलियाहुड़ी जंगल में पीपल के पेड़ के नीचे अज्ञात व्यक्ति का अधजला शव बरामद किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Nov 2021 07:49 AM (IST) Updated:Thu, 25 Nov 2021 07:49 AM (IST)
कालियाहुड़ी जंगल में मिला अधजला शव
कालियाहुड़ी जंगल में मिला अधजला शव

जासं, राउरकेला : लहुणीपाड़ा थाना अंतर्गत धनिजाम गांव के पास कलियाहुड़ी जंगल में पीपल के पेड़ के नीचे अज्ञात व्यक्ति का अधजला शव बरामद किया गया। पुलिस द्वारा अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज किया गया है एवं इसकी जांच की जा रही है। कलियाहुड़ी जंगल में लकड़ी लेने के लिए गए लोगों की नजर पेड़ के नीचे अधजले शव पर पड़ी। इसकी सूचना मिलने पर लहुणीपाड़ा थाना अधिकारी संतोष जेना टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को जब्त कर उसका पंचनामा व पोस्टमार्टम कराया। चेहरा झुलसा होने के कारण उसकी पहचान नहीं हो पा रही है। हत्या कर सबूत मिटाने के लिए शव को जंगल में लाकर जलाने की आशंका जतायी जा रही है। मोबाइल छिनतई में सात लोग गिरफ्तार : राउरकेला के सेक्टर-9 एवं सेक्टर-6 इलाके में मोबाइल छिनतई के मामले में छानबीन कर रही पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से मोबाइल व हैड फोन भी बरामद कर लिया है। पुलिस द्वारा इन सभी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। अक्टूबर महीने में सेक्टर-9-14 चौक से युवती का वेनेटी बैग व मोबाइल छीनने तथा सेक्टर-6 में तारा तारिणी मंदिर पहाड़ी पर युवक से पांच हजार रुपये छीनने की घटना को लेकर दो अलग अलग मामले दर्ज किए गए थे। पुलिस द्वारा आरोपितों की तलाश की जा रही थी। इस मामले में सात लोगों को पकड़ा गया। आरोपितों में राहुल सोनी, विक्की नगेन, मो. फयूम, मो. शहबाज, मो. साहेब अख्तर, मो साहेल शेख व राजू खान शामिल हैं। इनके पास से छह मोबाइल, दो हैंडफोन सेट जब्त किए गए हैं।

chat bot
आपका साथी