आरएसपी ने अप्रैल-नवंबर में प्रमुख क्षेत्रों में दर्ज किया सर्वश्रेष्ठ निष्पादन

सेल राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) ने वित्त वर्ष 22 में सर्वश्रेष्ठ अप्रैल-नवंबर निष्पादन दर्ज करने के लिए प्रमुख क्षेत्रों में अपनी उत्पादन प्रवृत्ति को बनाए रखा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 09:51 AM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 09:51 AM (IST)
आरएसपी ने अप्रैल-नवंबर में प्रमुख क्षेत्रों में दर्ज किया सर्वश्रेष्ठ निष्पादन
आरएसपी ने अप्रैल-नवंबर में प्रमुख क्षेत्रों में दर्ज किया सर्वश्रेष्ठ निष्पादन

जागरण संवाददाता, राउरकेला : सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) ने वित्त वर्ष 22 में सर्वश्रेष्ठ अप्रैल-नवंबर निष्पादन दर्ज करने के लिए प्रमुख क्षेत्रों में अपनी उत्पादन प्रवृत्ति को बनाए रखा। चालू वित्त वर्ष के पहले 8 महीनों में, संयंत्र ने 2833497 टन हॉट मेटल, 2627072 टन क्रूड स्टील और 2407509 टन विक्रेय योग्य स्टील का उत्पादन किया, जिससे साल-दर-साल क्रमश: 25.2 प्रतिशत, 25 प्रतिशत और 26.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई। इन सभी प्रमुख क्षेत्रों में इससे पहले सर्वोच्च. अप्रैल-नवंबर निष्पादन वित्त वर्ष 2018-19 में हासिल किया गया था। इसके अलावा कंपनी की विभिन्न मिलों ने संयंत्र के समग्र प्रदर्शन को बढ़ाने के लिए शानदार प्रदर्शन किया। इस्पात संयंत्र ने अप्रैल-नवंबर में अब तक का उच्चतम प्रदर्शन दर्ज करने के लिए 1190542 टन एचआर कॉइल्स, 356082 टन प्लेट मिल प्लेट्स और 614306 टन न्यू प्लेट मिल प्लेट्स का उत्पादन किया। चालू वित्त वर्ष के पहले आठ महीनों के दौरान 4588307 टन सिटर के सर्वकालिक उच्च उत्पादन के साथ, सिटर प्लांट्स ने सफलता की अपनी कहानी में एक और अध्याय जोड़ा। कोक ओवन बैटरी-6 से ओवन पुशिग भी उपरोक्त अवधि में 88.4 का सबसे अच्छा आंकड़ा भी देखा गया। इस्पात संयंत्र का सकल प्रेषण भी उत्पादन के साथ-साथ उत्कृष्ट रहा। कंपनी ने 3784278 टन विक्रेय योग्य स्टील के साथ अपनी स्थापना के बाद से पहले आठ महीनों में अब तक का सबसे अच्छा आंकड़ा दिखाया, जिससे प्लेट मिल, न्यू प्लेट मिल और बिक्री के लिए एचआर कॉइल का अब तक का सबसे अच्छा प्रेषण दर्ज किया गया। पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में प्रेषण में 22.8 प्रतिशत की समग्र बढ़ोत्तरी दर्ज की। विशेष रूप से, इस्पात संयंत्र की सभी प्रमुख इकाइयों ने नवंबर, 2021 में अपने एपीपी लक्ष्यों को प्राप्त किया।

निदेशक प्रभारी, बीएसएल और आरएसपी अमरेंदु प्रकाश ने प्रदर्शन में लगातार सुधार के लिए कर्मीसमूह को बधाई देते हुए कहा कि उत्पादन की प्रवृत्ति में निरंतर वृद्धि हमारे दृढ़ प्रयासों को दर्शाती है। आइए नए जोश के साथ आगे बढ़ें और कंपनी के लिए नई ऊंचाइयों को छुएं। आइये उत्पादन ग्राफ में लगातार वृद्धि के साथ हमारे तकनीकी-आर्थिक व्यवस्था को और बेहतर बनाने की आवश्यकता पर हमारा ध्यान केंद्रित करें।

chat bot
आपका साथी