बिमलागढ़ स्टेशन में खुली जीआरपी ओपी

बिमलागढ़ स्टेशन में शुक्रवार से जीआरपी ओपी खुल गई है। यह ओपी बंडामुंडा जीआरपी के अधीन काम करेगा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 09:32 AM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 09:32 AM (IST)
बिमलागढ़ स्टेशन में खुली जीआरपी ओपी
बिमलागढ़ स्टेशन में खुली जीआरपी ओपी

जासं, राउरकेला : बिमलागढ़ स्टेशन में शुक्रवार से जीआरपी ओपी खुल गई है। यह ओपी बंडामुंडा जीआरपी के अधीन काम करेगा। राउरकेला जीआरपी जिला के अधीन आने वाले बिमलागढ़ स्टेशन में वर्षो से जीआरपी ओपी खोले जाने की मांग हो रही थी। यहां साइडिग होने के साथ माल परिवहन की दिशा से यह एक महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन है।

सुंदरगढ़ जिले के शहरी क्षेत्र में संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी : सुंदरगढ़ जिले के शहरी क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण की चेन टूट रही है। राउरकेला शहरी क्षेत्र जहां जिले के 80 फीसद से अधिक मरीज पाए जाते थे उसमें गिरावट आई है। पिछले 24 घंटे में यहां 135 नए मरीज मिले है। वहीं, सुंदरगढ़ शहरी क्षेत्र में 167 मरीज सामने आए हैं। जिले में कुल 882 नए मरीजों की पहचान की गई है। इसके साथ ही जिले कुल कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 43,937 हो गई है। इसमें सक्रिय मरीजों की संख्या 12,598 है। वहीं, कोरोना से स्वस्थ हुए लोगों की संख्या 31144 हो गई है। पिछले 24 घंटे में दो मरीजों की मौत के साथ जिले में कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 221 हो गई है। सुंदरगढ़ जिले के बालीशंकरा से 33, बणई से एक, कुआरमुंडा से 31, लाठीकटा से 13, सुंदरगढ़ सदर से 51, टांगरपाली से 44, बीरमित्रपुर से 14, बिसरा से 46, हेमगिर से 40, लहुणीपाड़ा से 48, नुआगांव से एक, सबडेगा से 51 नए मरीजों की पहचान की गई है जिनका होम क्वारंटाइन एवं विभिन्न कोविड अस्पताल व अस्थायी स्वास्थ्य केन्द्रों में चल रहा है।

chat bot
आपका साथी