सरकार के 5-टी कार्यक्रम में सरकारी स्कूलों का होगा कायाकल्प

सुंदरगढ़ जिले में शिक्षा के स्तर में सुधार तथा बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए राज्य सरकार के 5-टी कार्यक्रम के तहत सरकारी स्कूलों के उन्नतीकरण एवं परिवेश को नया रूप देने का काम शुरू किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 09:30 PM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 09:30 PM (IST)
सरकार के 5-टी कार्यक्रम में सरकारी स्कूलों का होगा कायाकल्प
सरकार के 5-टी कार्यक्रम में सरकारी स्कूलों का होगा कायाकल्प

जागरण संवाददाता, राउरकेला : सुंदरगढ़ जिले में शिक्षा के स्तर में सुधार तथा बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए राज्य सरकार के 5-टी कार्यक्रम के तहत सरकारी स्कूलों के उन्नतीकरण एवं परिवेश को नया रूप देने का काम शुरू किया गया है। स्कूल ट्रांसफार्मेशन कार्यक्रम के तहत पहले चरण में 50 स्कूलों में काम शुरु हुआ है। राज्य सरकार के 5-टी कार्यक्रम सचिव वी कार्तिकेयन पांडियन ने वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिए इसकी समीक्षा की। इनका काम आगामी दो अक्टूबर तक पूरा किया जाएगा। जबकि कुल 383 स्कूलों को इस कार्यक्रम में शामिल किया गया है जिसका काम 2023-24 में पूरा किया जाएगा। इसके लिए जिला खनिज कोष (डीएमएफ) तथा ओडिशा खनिज क्षेत्रांचल विकास निगम से राशि उपलब्ध करायी गई है।

भुवनेश्वर स्थित लोक सभा भवन से वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिए 5-टी कार्यक्रम के सचिव वीके पांडियन ने कार्यक्रम की समीक्षा की। जिले में स्थित सभी सरकारी स्कूलों में संसाधन बढ़ाने तथा नया रूप देकर शिक्षा के स्तर को बढ़ाने का हर प्रयास किया जा रहा है। सभी स्कूलों में स्मार्ट कक्षागृह, ई- पुस्तकालय, पेयजल, शौचालय, खेल का विकास, परिवेश में सुधार लाने की योजना है। बच्चों के लिए मो-बही, ज्ञान विकास, करियर क्राफ्ट, शिक्षा मोबाइल एप, शिक्षा साथी, सुंदरगढ़ बही पढ़ो को जोड़ा जाएगा। इसके साथ ही दिव्यांग बच्चों के लिए भी इसे उपयोगी बनाया जाएगा एवं विशेषज्ञों के द्वारा प्रशिक्षण की व्यवस्था होगी। पांडियन ने 40 स्कूलों के शिक्षक, विद्यार्थी, प्रबंधन कमेटी के सदस्यों के साथ विचार-विमर्श किया। जिले से जिलापाल निखिल पवन कल्याण समेत जिला ग्राम्य विकास संस्था के परियोजना अधिकारी भैरव सिंह पटेल, शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार षाड़ंगी, समग्र शिक्षा एवं डीएमएफ विभाग के अधिकारी बैठक में शामिल हुए।

chat bot
आपका साथी