कर्मयोगियों को मिले सरकारी सहायता व सुविधा : महंती

राउरकेला हॉकर्स एसोसिएशन का बंधु मिलन समारोह शुक्रवार को सेक्टर-16 स्थित श्रमिक भवन में आयोजित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Jan 2021 10:14 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2021 10:14 PM (IST)
कर्मयोगियों को मिले सरकारी सहायता व सुविधा : महंती
कर्मयोगियों को मिले सरकारी सहायता व सुविधा : महंती

जागरण संवाददाता, राउरकेला : राउरकेला हॉकर्स एसोसिएशन का बंधु मिलन समारोह शुक्रवार को सेक्टर-16 स्थित श्रमिक भवन में आयोजित किया गया। इसमें मुख्य अतिथि सीटू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व एसोसिएशन के अध्यक्ष विष्णु महंती ने कहा कि कोरोना काल में भी कर्मयोगियों (अखबार विक्रेता) ने अपनी जान की परवाह किए बगैर घर-घर अखबार पहुंचाने का काम किया। इसके बावजूद सरकार की ओर से उन्हें अपेक्षित सुविधा व सहायता नहीं दी गई। सरकार को इस दिशा में पहल करनी चाहिए।

कोरोना महामारी के समय अखबार एवं कर्मयोगियों की भूमिका एवं भविष्य विषयक संगोष्ठी में एसोसिएशन के महासचिव विमान माइती ने कहा कि सरकार की ओर से सभी क्षेत्र के लोगों को मदद दी गई पर कर्मयोगियों को इससे वंचित रखा गया। कोरोना काल के लिए सरकार उन्हें हर महीने 7,500 रुपये सहायता राशि, दस किलो अनाज देना चाहिए। इसके लिए सरकार को ज्ञापन दिया जा चुका है। उन्होंने कर्मयोगियों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने की दिशा में पहल करने पर जोर दिया। बतौर वक्ता प्रो. प्रभात मल्लिक, भूपेन महापात्र, आदित्य बिस्वाल, बसंत नायक ने भी अपने विचार रखे। इस कार्यक्रम में हॉकर्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष मिहिर पात्र, अशोक बिस्वाल के साथ मनोज पटनायक, किशोर राउत, सुकेन्दु पात्र, आर्तत्राण बेहरा, अशोक साहू, नवीन माझी, पूर्ण चंद्र बेहरा, बादल घोष, शरत पंडा, केसी जेना शामिल थे। खुटमुंड़ा गांव में क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू : जय बजरंगबली क्लब की ओर से कुतरा ब्लाक के खुटमुंडा गांव में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है। आगामी 26 जनवरी तक चलने वाले इस टूर्नामेंट का शुभारंभ शुक्रवार को हुआ। उद्घाटन समारोह में बतौर अतिथि अभिजीत अग्रवाल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। उद्घाटन मैच कटांग और समरा टीम के बीच खेला गया जिसमें कटांग की टीम ने जीत दर्ज की। मैच का संचालन केदार साहू, विद्याधर बंकिरा, मधु माझी, वरुण साह ने किया। क्लब के निरंजन माझी, भवानी अड़हा, पद्मलोचन नायक, वीरेन्द्र चौधरी ने अहम भूमिका निभाई।

chat bot
आपका साथी