पानपोष पुल पर पांच डिब्बा छोड़ निकल गया इंजन

पानपोष स्थित ब्राह्माणी नदी के पुल पर पांच डिब्बे छोड़ कर इंजन

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 Dec 2018 10:18 PM (IST) Updated:Sun, 16 Dec 2018 10:18 PM (IST)
पानपोष पुल पर पांच डिब्बा छोड़ निकल गया इंजन
पानपोष पुल पर पांच डिब्बा छोड़ निकल गया इंजन

जागरण संवाददाता, राउरकेला : पानपोष स्थित ब्राह्माणी नदी के पुल पर पांच डिब्बे छोड़ कर इंजन रविवार की दोपहर को आगे निकल गया। आधे घंटे से अधिक समय तक मशक्कत के बाद इंजन से डिब्बों को जोड़ा गया तब मालगाड़ी को आगे के लिए रवाना किया गया। रेलवे की ओर से कप¨लक खुलने से यह घटना होने की बात कही जा रही है।

रविवार की दोपहर को राउरकेला से राजगांगपुर की ओर जा रही मालगाड़ी 11.47 बजे पानपोष रेलवे स्टेशन से पार हुई थी। स्टेशन से करीब आधा किलोमीटर दूर स्थित ब्राह्माणी नदी का पुल पार करने के दौरान अचानक ट्रेन का कप¨लक खुल गया जिससे उसके पांच डिब्बे पीछे छूट गए। जबकि इंजन करीब आधा किलोमीटर दूर आगे निकल गया। यही नहीं कप¨लक खुलने के साथ ट्रेन का वैक्यूम भी निकल गया जिससे ट्रेन रुक गई।

मालगाड़ी के चालक को जब इस बात की जानकारी हुई तो उसने इसकी सूचना आपरे¨टग विभाग को दी। इसके बाद आनन फानन में विभागीय कर्मचारी मौके पर पहुंचे और मालगाड़ी का कप¨लक ठीक करके जोड़ा गया। इस काम में करीब आधे घंटे का समय लगा और इसके बाद मालगाड़ी को आगे के लिए रवाना किया गया।

chat bot
आपका साथी