सीबीएसई 10वीं में जीएनपीएस का परिणाम श्रेष्ठ

सीबीएसई 10वीं बोर्ड की परीक्षा में गुरुनानक पब्लिक स्कूल (जीएनपीएस) सेक्टर-21 का परिणाम बेहतर रहा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 09:42 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 09:42 PM (IST)
सीबीएसई 10वीं में जीएनपीएस का परिणाम श्रेष्ठ
सीबीएसई 10वीं में जीएनपीएस का परिणाम श्रेष्ठ

जागरण संवाददाता, राउरकेला : सीबीएसई 10वीं बोर्ड की परीक्षा में गुरुनानक पब्लिक स्कूल (जीएनपीएस) सेक्टर-21 का परिणाम बेहतर रहा। यहां के स्मृति स्वरूप बिस्वाल 99.7 प्रतिशत अंक लेकर शहर में अव्वल हैं। वहीं, इसी स्कूल के अनुराग प्रसाद व भवीश भोई 99 प्रतिशत अंक लेकर दूसरे तथा 98.8 प्रतिशत अंक लेकर संध्या राउत ने तीसरा स्थान हासिल किया है।

सेंट अर्नोल्डस स्कूल झारतरंग : सेंट अर्नोल्डस स्कूल झारतरंग वेदव्यास से सीबीएसई दसवीं की परीक्षा में सभी 219 परीक्षार्थी सफल हुए हैं। इस साल परिणाम बेहतर रहा। कुल 500 अंक में 491 (98.2 प्रतिशत) अंक के साथ शिवानी चौबे स्कूल में अव्वल आई। वरिधि पटनाला 97.6 प्रतिशत के साथ द्वितीय तथा 97.2 प्रतिशत अंक के साथ मोहित गुप्ता को तृतीय स्थान मिला। हर्ष अग्रवाल व आयन नामतीर्थ को 97 प्रतिशत अंक के साथ चौथे स्थान पर रहे। अंशी अग्रवाल 96.4 प्रतिशत के साथ पांचवें, इशा अग्रवाल 96.2 छठवें, सोवित प्रसाद व अविनाश पांडे 95.8 प्रतिशत अंक के साथ सातवां स्थान मिला। अनीष थरड, काव्या जैन, सादैन फाहामा 95.4 प्रतिशत अंक लेकर टॉप टेन में अपनी जगह बनाने में कामयाब हुए। 12 विद्यार्थियों को 95 प्रतिशत से अधिक अंक मिले जबकि 39 को 90 प्रतिशत से अधिक अंक मिले हैं। डीएवी स्कूल बसंती कालोनी : बसंती कालोनी स्थित डीएवी स्कूल से कुल 265 परीक्षार्थी शामिल हुए थे एवं परिणाम शत-प्रतिशत रहा। प्रयास साहू और शोभांगी महंती 500 में 488 (97.6 प्रतिशत) अंक लेकर स्कूल में अव्वल आए। सिद्धार्थ साहू 96.8 प्रतिशत अंक लेकर द्वितीय एवं 96.6 प्रतिशत अंक के साथ प्रतीक्षा रथ ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। अनुष्का महंती, प्रियांशु पंडा, सिद्धार्थ महंतो, प्रियांशु शेखर, प्रियव्रत राउतराय 96.4 प्रतिशत अंक तथा हर्षिता राउतराय 95.6 प्रतिशत अंक के साथ स्कूल के टॉप टेन की सूची में शामिल हुए। स्कूल के 51 विद्यार्थियों को 90 प्रतिशत से अधिक अंक मिले हैं। गुरुनानक पब्लिक स्कूल सेक्टर-21 : गुरुनानक पब्लिक स्कूल सेक्टर-21 से सभी 168 परीक्षार्थी पास हुए हैं। 36 को 90 प्रतिशत से अधिक तथा 42 को 80 प्रतिशत से अधिक अंक मिले हैं। स्मृति स्वरुप बिस्वाल 99.7 प्रतिशत अंक लेकर शहर में अव्वल आए। 99 प्रतिशत अंक लेकर अनुराग प्रसाद व भवीश भोई स्कूल में दूसरे तथा 98.8 प्रतिशत अंक के साथ संध्या राउत ने तीसरा स्थान हासिल किया है। अनन्या नायक को 98.7 प्रतिशत स्वयंश्रेष्ठ नायक को 97.5, रोमित नायक को 96.7, आकाश कुमार स्वाईं को 95.3, सत्यम परीडा को 96 एवं एम सोहम घोष को 95.5 प्रतिशत अंक लेकर स्कूल में टॉप टेन में जगह बनाई है। सरस्वती विद्यामंदिर राउरकेला : बिरसा डाहर रोड स्थित सरस्वती विद्यामंदिर से 94 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। सभी उत्तीर्ण हुए हैं। शुभलक्ष्मी महंती 94.8 प्रतिशत अंक के साथ स्कूल में अव्वल हैं। वहीं अजय सोनामनी 93.4 प्रतिशत अंक के साथ दूसरे तथा 92.2 प्रतिशत अंक लेकर सिद्धार्थ कुमार नायक को तीसरा स्थान मिला है। दीपक यादव को 91.4 प्रतिशत, अमित सिंह व शिवांगी पंडा को 91, दिव्या अग्रवाल व कृष्ण कुमार साहू को 90.8 एवं किरण नाथ को 90.6 प्रतिशत अंक मिले हैं। स्कूल के 4 विद्यार्थियों को 80 प्रतिशत से अधिक तथा 17 को 70 प्रतिशत से अधिक अंक मिले हैं। दीपिका इंग्लिश मीडियम स्कूल : सेक्टर-5 स्थित दीपिका इंग्लिश मीडियम स्कूल सेक्टर-5 से सभी 324 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। 28 को 90 प्रतिशत से अधिक तथा 42 को 80 से 90 प्रतिशत अंक मिले हैं। 98.6 प्रतिशत अंक के साथ प्रीति कुमारी स्कूल में अव्वल हैं जबकि किरण बाला नायक 98.2 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर हैं। विश्वजीत पति को 96.8 प्रतिशत, सुलग्ना आचार्या को 96.2, श्रीस्वरूपा पटेल व मनस्मिता बेहरा को 94.4, सौम्य श्री शिवांगी 94.8, हितेश कुमार साहू 94.6, सोमनाथ महंतो 94.6, लोजली सेठी 94.4 प्रतिशत व मानसी दास 94.2 प्रतिशत अंक लेकर स्कूल में टॉप टेन में शामिल हैं। स्कूल के 232 प्रथम श्रेणी तथा 92 द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए।

chat bot
आपका साथी