बच्चों में अनुशासन व चरित्र निर्माण जरूरी : राम¨लगम

सेक्टर-21 स्थित गुरुनानक पब्लिक स्कूल में चौथी से आठवीं कक्षा त

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 Dec 2018 11:46 PM (IST) Updated:Sun, 16 Dec 2018 11:46 PM (IST)
बच्चों में अनुशासन व चरित्र निर्माण जरूरी : राम¨लगम
बच्चों में अनुशासन व चरित्र निर्माण जरूरी : राम¨लगम

जागरण संवाददाता, राउरकेला : सेक्टर-21 स्थित गुरुनानक पब्लिक स्कूल में चौथी से आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए आयोजित वार्षिकोत्सव में मुख्य अतिथि राउरकेला इस्पात संयंत्र के उप महाप्रबंधक सीजी राम¨लगम ने कहा कि शिक्षा का मतलब आदर्श नागरिक बनना है। इसके लिए उनमें अनुशासन एवं चरित्र निर्माण जरूरी है। शिक्षकों एवं अभिभावकों को इसमें ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने बच्चों को सृजनशील बनने पर भी जोर दिया।

स्कूल परिसर में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित अतिथि पूर्व नगरपाल निहार राय ने कहा कि केवल स्कूल के भरोसे ही अच्छी पढ़ाई संभव नहीं है। बच्चों का परिणाम अच्छा हो इसके लिए शिक्षकों के साथ साथ अभिभावकों को भी ध्यान देने की जरूरत है क्योंकि बच्चे स्कूल से अधिक समय घरों में रहते हैं। उन्होंने गुरुनानक पब्लिक स्कूल के अनुशासन एवं शिक्षा के स्तर की तारीफ की और कहा कि कम फीस में उच्च कोटि की शिक्षा यहां दी जा रही है। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता राउरकेला इस्पात संयंत्र के एजीएम ज्ञानरंजन दास उपस्थित थे उन्होंने जीवन में सफलता के मंत्र बच्चों को दिये। कार्यक्रम में स्कूल की ¨प्रसिपल डा. मनवीन कौर ने अतिथियों का स्वागत किया तथा स्कूल के संबंध में संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया। इस मौके पर आदिवासी विकास प्राइमरी स्कूल के 35 बच्चों के बीच स्कूल बैंग वितरण किया गया। इस मौके पर स्कूल के सचिव जगदेव ¨सह के अलावा अन्य अतिथि शामिल थे। बच्चों के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। गदाधर पाणीग्राही ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

chat bot
आपका साथी