सलोइडीह में तालाब में डूबने से बालिका की मौत

लहुणीपाड़ा थाना अंतर्गत सलोइडीह गांव में बुधवार की सुबह स्नान के दौरान डूबने से बालिका की मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 09:58 PM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 09:58 PM (IST)
सलोइडीह में तालाब में डूबने से बालिका की मौत
सलोइडीह में तालाब में डूबने से बालिका की मौत

जासं, राउरकेला : लहुणीपाड़ा थाना अंतर्गत सलोइडीह गांव में बुधवार की सुबह स्नान के दौरान डूबने से बालिका की मौत हो गई। उसके साथ नहाने गई दो बालिकाओं को बचा लिया गया है। पुलिस के शव को जब्त किया गया तथा अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज किया गया है। सलोइडीह गांव की तीन बालिकाएं सुबह करीब दस बजे स्नान के लिए गांव के तालाब में गई थी। स्नान के दौरान 13 वर्षीय बसुमति मुंडारी डूबने लगी। यह देख साथ गई बालिकाएं उसे बचाने के लिए तालाब में कूदीं। पानी अधिक होने के कारण वे भी डूबने लगीं। पास खड़ी अन्य एक बालिका ने आवाज लगाकर गांव वालों को बुलाया एवं किसी तरह दो बालिकाओं को बाहर निकाल लिया गया। बसुमति तालाब में डूब चुकी थी। इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई। राजामुंडा से अग्निशमन टीम वहां पहुंची और पानी में डूबी बसुमति को बाहर निकाला एवं इलाज के लिए लहुणीपाड़ा अस्पताल ले गए जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। लहुणीपाड़ा थाना की पुलिस शव को जब्त करने के साथ अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कर इसकी छानबीन शुरू की है।

कार की टक्कर से स्कूटी सवार जख्मी : वेदव्यास के टीसीआइ चौक के पास रेलवे ओवरब्रिज पर तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से स्कूटी सवार जख्मी हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामला दर्ज करने के साथ ही दोनों वाहनों को जब्त कर इसकी जांच कर रही है। झारसुगुड़ा निवासी 46 वर्षीय लोकेश्वर दहुरी, देवगांव अपने रिश्तेदार के घर स्कूटी से आ रहा था तभी झारसुगुड़ा से पावर हाउस रोड राउरकेला आ कार ने स्कूटी को पीछे से टक्कर मार दी जिससे संतुलन बिगड़ गया एवं गिरने से लोकेश्वर को गंभीर चोट लगी। सूचना मिलते ही ब्राह्मणीतरंग थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और जख्मी लोकेश्वर को राउरकेला सरकारी अस्पताल भेजा। साथ ही कार व स्कूटी को जब्त कर घटना की जांच में जुटी है।

chat bot
आपका साथी