मंडुवा के नासिक व भैरवी के अंकुरण का परीक्षण

सुंदरगढ़ जिले के कुआरमुंडा एवं राजगांगपुर प्रखंडों में मंडुवा के नासिक व भैरवी के अंकुरण परीक्षण किया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 09:56 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 09:56 PM (IST)
मंडुवा के नासिक व भैरवी के अंकुरण का परीक्षण
मंडुवा के नासिक व भैरवी के अंकुरण का परीक्षण

जागरण संवाददाता, राउरकेला : सुंदरगढ़ जिले के कुआरमुंडा एवं राजगांगपुर प्रखंडों में मंडुवा के नासिक व भैरवी के अंकुरण परीक्षण किया जा रहा है। ताकि ओडिशा मिलेट मिशन के तहत इसकी खेती को और बढ़ावा दिया जा सके। मंडुवा के नासिक व भैरवी का अंकुरण जिले के आठ से अधिक प्रखंडों में पायलट प्रोजेक्ट के तहत इसकी खेती की जा रही है। इसमें किसानों को सरकार के द्वारा सहायता भी मुहैया कराई जा रही है। ओडिशा मिलेट मिशन के तहत वर्षो पूर्व भुला दिए गए पारंपरिक मोटे अनाजों की तरफ सुंदरगढ़ जिले के लोग लौटने लगे है। यहां पर मंडुवा के आटे से रोटी, बर्फी, लड्डू, बिस्कुट जैसी चीजें बनने लगी है। पिछले साल आठ प्रखंडों से 7 हजार 500 क्विंटल मंडुवा संग्रह करने का लक्ष्य रखा गया था। सरकार की ओर से मंडुवा का न्यूनतम समर्थन मूल्य 3 हजार 295 रुपये प्रति क्विंटल रखा गया था। फरार ट्रैक्टर चालक गिरफ्तार : भष्मा थाना अंतर्गत पेट्रोल पंप के पास 19 जून को ट्रैक्टर से गिरकर एक श्रमिक की मौत हो गई थी। घटना के बाद चालक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया था। पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर इसकी जांच की जा रही थी। बुधवार को उसे गिरफ्तार कर लिया गया। घटना वाले दिन नचोनडीह निवासी प्रकाश किसान ट्रैक्टर में ईट लेकर सुंदरगढ़ की ओर आ रहा था। इसमें जमतलिया निवासी श्रमिक 35 वर्षीय मनोज नायक बैठा था। संतुलन बिगड़ने से वह नीचे गिर गया एवं गंभीर चोट लगी थी। उसे सुंदरगढ़ अस्पताल भेजा गया जहां उसकी मौत हो गई। घटना के बाद ट्रैक्टर लेकर चालक प्रकाश किसान फरार हो गया था। पुलिस द्वारा उसे गिरफ्तार कर लिया गया तथा ट्रैक्टर को भी जब्त किया गया है।

chat bot
आपका साथी