बगैर कार्ड वालों को निश्शुल्क दिया जा रहा राशन

कोरोना महामारी के कारण इस संकट की घड़ी में जिले में कई लोगो के सामने खाने के लाले पड़ रहे है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 May 2021 08:22 AM (IST) Updated:Mon, 24 May 2021 08:22 AM (IST)
बगैर कार्ड वालों को निश्शुल्क दिया जा रहा राशन
बगैर कार्ड वालों को निश्शुल्क दिया जा रहा राशन

जासं, राउरकेला : कोरोना महामारी के कारण इस संकट की घड़ी में जिले में कई लोगो के सामने खाने के लाले पड़ रहे है। इसे ध्यान में रखते हुए सुंदरगढ़ नगरपालिका की ओर से अंचल में रहने वाले वैसे लोग जिनके पास राशन कार्ड नहीं है, उनके बीच निश्शुल्क खाद्य सामग्री का वितरण किया जा रहा है। महिला स्वयं सहायता समूह के सदस्य हर वार्ड में जाकर बगैर राशन कार्ड वाले लाभार्थियों को चावल, दाल, तेल, नमक, हल्दी, आलू आदि प्रदान कर रहे हैं। नपा की ओर से नियोजित वार्ड के अधिकारी के द्वारा सभी वार्डो में बगैर राशन कार्ड वाले लोगों की सूची तैयार की गई है। एसएचजी की सदस्य वार्ड अधिकारियों द्वारा सूचीबद्ध लाभार्थियों को चावल, दाल, तेल, नमक, हल्दी और आलू प्रदान कर रहे हैं। राउरकेला स्पेशल जेल तीन कैदी समेत छह लोग संक्रमित : राउरकेला स्पेशल जेन में तीन कैदी एवं तीन कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके बाद जेल में सतर्कता बढ़ा दी गई है। संक्रमित कैदियों को विशेष कक्ष में आइसोलेशन में रखा गया है। जेल के कैदियों के स्वास्थ्य पर नजर रखने के साथ ही दिन में दो बार क्षेत्र को सेनिटाइज किया जा रहा है। स्पेशल जेल के जेलर निराकार पाढ़ी के अनुसार जेल के आधा दर्जन कैदियों को बुखार एवं लक्षण दिखने पर कोरोना जांच करायी गइ्र जिसमें से तीन का रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। इसके बाद जेल में सभी तरह की सतर्कता बरती जा रही है। दिन में दो बार सेनिटाइजेशन किया जा रहा है। जेल में 450 पुरुष तथा आठ महिला कैदी रखे गए हैं। इनकी देखभाल के लिए 46 कर्मचारी नियोजित हैं। कैदियों को संक्रमण से बचाना बड़ी चुनौती है। जेल में शौचालय का इस्तेमाल कई कैदी करते हैं जिससे संक्रमण का खतरा बना हुआ है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के अनुसार पहली बार राउरकेला स्पेशल जेल के 22 कैदियों को 90 दिन के पेरॉल पर छोड़ा जा गया है। और 11 कैदियों को छोड़ने की प्रक्रिया चल रही है।

chat bot
आपका साथी