उज्ज्वला योजना में तीन दर्जन महिलाओं को मिला गैस

उज्ज्वला गैस आपूर्ति कमेटी की ओर से लाठीकटा ब्लॉक के गर्ज

By JagranEdited By: Publish:Sun, 08 Jul 2018 06:38 PM (IST) Updated:Sun, 08 Jul 2018 06:38 PM (IST)
उज्ज्वला योजना में तीन दर्जन महिलाओं को मिला गैस
उज्ज्वला योजना में तीन दर्जन महिलाओं को मिला गैस

जागरण संवाददाता, राउरकेला : उज्ज्वला गैस आपूर्ति कमेटी की ओर से लाठीकटा ब्लॉक के गर्जन गांव में गैस सिलेंडर व चूल्हा वितरण कार्यक्रम शनिवार को आयोजित किया गया। इसमें तीन दर्जन महिलाओं को नया गैस कनेक्शन दिया गया। गर्जन गांव में आयोजित कार्यक्रम में बतौर अतिथि भाजपा जिला उपाध्यक्ष संजीत कुमार साहू, लाठीकटा ब्लाक अध्यक्ष आशिफ इकबाल ने केंद्र सरकार की ओर से उज्ज्वला योजना के तहत महिलाओं को मुफ्त में गैस कनेक्शन व स्मार्ट कार्ड देने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि गांवों में लकड़ी एवं समय की बचत के लिए यह काफी उपयोगी होगा। लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना में पक्का घर, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण विद्युत योजना में मुफ्त में बिजली, मुद्रा योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना, मनरेगा, सुकन्या योजना आदि के संबंध में जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम में तुमरन, दांडियापाली, गर्जन, शुक्राटोला, मुंडाटोला की 36 महिलाओं को गैस कनेक्शन दिए गए। इस कार्यक्रम में एकल विद्यालय के जिला अध्यक्ष चामू तिर्की, रमेश हाजरा, गर्जन उज्ज्वला मैत्री के सचिन कुल्लू, कृष्णा कुमार, शनिचरी किसान, सावित्री किसान, सुनील किसान, महेश्वर किसान, शशि मानकी, डालू ओराम, प्रभात महापात्र, रुसी किसान, विधान धनवार, कोरो झोरा आदि लोग शामिल थे।

chat bot
आपका साथी