आरजीएच में निश्शुल्क डायलिसिस सेवा शुरू

राउरकेला स्मार्ट सिटी (आरएमसी) के अंर्तगत राउरकेला सरकारी अस्पताल (आरजीएच) में अब किडनी रोग और सर्पदंश से पीड़ित लोगों के लिए निश्शुल्क डायलिसिस सेवा शुरू हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Jun 2021 09:53 PM (IST) Updated:Fri, 25 Jun 2021 09:53 PM (IST)
आरजीएच में निश्शुल्क डायलिसिस सेवा शुरू
आरजीएच में निश्शुल्क डायलिसिस सेवा शुरू

जागरण संवाददाता, राउरकेला : राउरकेला स्मार्ट सिटी (आरएमसी) के अंर्तगत राउरकेला सरकारी अस्पताल (आरजीएच) में अब किडनी रोग और सर्पदंश से पीड़ित लोगों के लिए निश्शुल्क डायलिसिस सेवा शुरू हो गई है। शुक्रवार को डायलिसिस यूनिट का उद्घाटन विधायक शारदा प्रसाद नायक ने किया। इस अवसर पर विधायक शारदा नायक ने आरजीएच में राज्य सरकार की ओर से मुफ्त में डायलिसिस यूनिट खोले जाने को लेकर मुख्यमंत्री नवीन पटनायक का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि शहर के साथ ही सुंदरगढ़ जिले में सैकड़ों की संख्या में किडनी रोग के मरीज है। उनके लिए आरजीएच में मुफ्त में डायलिसिस की व्यवस्था काफी सहायक होगी। सम्मानित अतिथि सुंदरगढ़ जिलापाल निखिल पवन कल्याण ने कहा कि जिलावासियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराने के लिए राज्य सरकार की यह सराहनीय पहल है। इस यूनिट के खुलने से सुंदरगढ़ जिला समेत इसके आसपास के अन्य जिलों के लोग भी यहां मुफ्त में डायलिसिस करवा सकते है। इसके लिए किसी भी मरीज को एक रुपये नही देना होगा। जिलापाल ने कहा कि आगामी दिनों में आरजीएच में और भी कई विकास कार्य किए जाएंगे। आरजीएच के निदेशक संतोष कुमार स्वांई ने कहा कि पहले दिन 8 मरीजों का डायलिसिस किया गया। उन्होंने कहा कि सप्ताह के सभी दिन, रविवार को भी आरजीएच में मरीजों का डायलिसिस किया जाएगा। सुबह 8 बजे से रात 8 तक का समय इसके लिए निर्धारित किया गया है। इस अवसर पर आरजीएच के अधीक्षक डा. जगदीश चंद्र बारिक, डा. शशांक कवि सतपति, डिप्टी सीएमओ डा. पंडित साहू, मैनेजर मोहित श्रीवास्तव सहित अस्पताल के चिकित्सक व अन्य कर्मी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी