74 हजार जुर्माना के साथ चार दुकानें सील

कोविड नियम का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ प्रशासन की ओर कार्रवाई जारी है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 May 2021 08:43 AM (IST) Updated:Fri, 21 May 2021 08:43 AM (IST)
74 हजार जुर्माना के साथ चार दुकानें सील
74 हजार जुर्माना के साथ चार दुकानें सील

जागरण संवाददाता, राउरकेला : कोविड नियम का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ प्रशासन की ओर कार्रवाई जारी है। इसी के तहत प्रशासनिक टीम ने नगर के साथ-साथ लहुणीपाड़ा व बणई अंचल में छापेमारी कर उल्लंघनकारियों से जुर्माना वसूलने के साथ चार दुकानों को सील किया। राउरकेला जिला पुलिस के अनुसार, कोविड नियम का उल्लंघन करने वाले लोगों से पुलिस और नगर निगम की इंफोर्समेंट टीम ने 74 हजार 840 रुपये जुर्माना के तौर पर वसूल किया। वहीं, कोविड नियम का उल्लंघन करने के आरोप में बणई में एक दुकान, लहुणीपाड़ा में एक, प्लांट साइट क्षेत्र में एक व उदितनगर थाना अंर्तगत एक दुकान मिलाकर चार दुकानों को सील किया गया। इंफोर्समेंट टीम की ओर से सभी से अपील की गई है कि कोविड नियमों का पालन करते हुए लोग अपना कारोबार करें, ताकि कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सके। बणई के जगन्नाथपुर में मिला वृद्ध का शव : बणई थाना अंतर्गत जगन्नाथपुर गांव में 65 वर्षीय रासबिहारी साहू की लाश बरामद की गई है। उसके पुराने मकान में संदिग्ध हालत में मौत की सूचना मिलने के पुलिस वहां पहुंची। साइंटिफिक टीम के साथ पुलिस इसकी जांच में जुटी है। रासबिहारी के पुराने घर में गुरुवार की दोपहर को उसकी शव देखी गई। इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस वहां पहुंची पर मौत का कारण स्पस्ट नहीं हो पाने के कारण राउरकेला से साइंटिफिक टीम को बुलाया गया। थाना प्रभारी लक्ष्मीनारायण मरांडी व एएसआइ वरुण नायक भी वहां पहुंचे और शव को जब्त कर इसकी जांच शुरू की है। थाना प्रभारी ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पता चलने की बात कही है।

chat bot
आपका साथी