राउरकेला सरकारी अस्पताल में चार सौ लोगों को दी गई वैक्सीन

चार दिनों के गैप के बाद सोमवार से एक बार फिर कोरोना टीकाकरण अभियान शुरू हुआ। इसके तहत सोमवार को राउरकेला समेत इसके आसपास के वैक्सीन सेंटरों में लोगों वैक्सीन की डोज दी गई है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Apr 2021 09:13 PM (IST) Updated:Mon, 12 Apr 2021 09:13 PM (IST)
राउरकेला सरकारी अस्पताल में चार सौ लोगों को दी गई वैक्सीन
राउरकेला सरकारी अस्पताल में चार सौ लोगों को दी गई वैक्सीन

जागरण संवाददाता, राउरकेला : चार दिनों के गैप के बाद सोमवार से एक बार फिर कोरोना टीकाकरण अभियान शुरू हुआ। इसके तहत सोमवार को राउरकेला समेत इसके आसपास के वैक्सीन सेंटरों में लोगों वैक्सीन की डोज दी गई है। राउरकेला सरकारी अस्पताल (आरजीएच) में कुल चार सौ महिला एवं पुरषों का टीकाकरण किया गया। आरजीएच के मैनेजर मोहित श्रीवास्तव ने बताया कि सोमवार को अस्पताल में कोविड नियम का पालन करते हुए लोगों को वैक्सीन दी गई। सुबह आठ से दोपहर 12 बजे तक एवं अपराह्न तीन बजे से शाम 5 बजे तक लोगों को वैक्सीन दी जा रही है। इसी समय के अनुसार, इस्पात जनरल अस्पताल, पानपोष अनुमंडल अस्पताल, जेल रोड स्थित ईएसआइ मॉडल अस्पताल, रेलवे अस्पताल बंडामुंडा, छेंड आयुष भवन, सेक्टर-6 सेल अस्पताल और सेक्टर-22 र्फटिलाइजर सेल अस्पताल में निश्शुल्क में टीका दिया जा रहा है। वहीं, निजी अस्पतालों में प्रति व्यक्ति 250 रुपये में वैक्सीन दी जा रही है। इसके तहत दांडियापाली स्थित जेपी अस्पताल, उदितनगर स्थित जेपी केयर, उदितगनर शांति मेमोरियल अस्पताल, जगदा स्थित सीडब्ल्यूसी अस्पताल, एसटीआइ गुप्ता पॉलीक्लिनिक, हाईटेक अस्पताल में टीका दिया जा रहा है। कुतरा साप्ताहिक बाजार में चला जांच अभियान : कुतरा साप्ताहिक बाजार तथा मेन रोड में मास्क व हेलमेट नहीं पहनने वालों को पकड़ा गया एवं उनसे 40 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया। कुतरा के अतिरिक्त तहसीलदार हाबिल खाखा की अगुवाई में पुलिस की ओर से जांच अभियान चलाया गया। मास्क नहीं पहनने वालों से 15 हजार रुपये वसूला गया जबकि हेलमेट का व्यवहार नहीं करने व आवश्यक दस्तावेज नहीं रखने वालों से 25 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया है। दस्तावेज नहीं रखने तथा तेज गति से वाहन चलाने के कारण तीन वाहनों को जब्त किया गया तथा उनके मालिकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

chat bot
आपका साथी