पूर्वोदय योजना से स्टील क्षेत्र को मिलेगा प्रोत्साहन

राउरकेला चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज का 59वां स्थापना दिवस मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Feb 2020 10:32 PM (IST) Updated:Tue, 18 Feb 2020 10:32 PM (IST)
पूर्वोदय योजना से स्टील क्षेत्र को मिलेगा प्रोत्साहन
पूर्वोदय योजना से स्टील क्षेत्र को मिलेगा प्रोत्साहन

जागरण संवाददाता, राउरकेला : राउरकेला चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज का 59वां स्थापना दिवस मनाया गया। इसमें मुख्य अतिथि सेल नई दिल्ली की कमर्शियल डायरेक्टर सोमा मंडल ने इस्पात क्षेत्र से जुड़े उद्यमियों एवं कारोबारियों को मिलने वाली सुविधाओं पर प्रकाश डाला। प्रोत्साहन के लिए शुरू पूर्वोदय योजना का भी जिक्र किया गया। चैंबर भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में अध्यक्ष प्रवीण गर्ग ने अतिथियों का स्वागत किया तथा पूर्वोदय योजना को शुरु करने के लिए केंद्रीय इस्पात मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान के प्रति आभार प्रकट किया। कहा कि इससे मध्यम व लघु उद्योगों को प्रोत्साहन मिलेगा। कार्यक्रम में बतौर अतिथि राउरकेला इस्पात संयंत्र के मुख्य कार्यपालक अधिकारी दीपक चटटराज, ईडी दिलीप कुमार महापात्र, गौतम घोष, सेल सीएमओ कोलकाता मनीष आहूजा समेत उपाध्यक्ष बीडी अग्रवाल, महासचिव राजेश गर्ग, वित्त सचिव कांतिलाल एम कोठारी, पीआर एडमिन प्रवीण जैन मंचासीन थे। इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष केपी झुनझुनवाला, श्यामलाल सिघल, बीएन पटनायक, संतोष पारिक, बृजमोहन अग्रवाल, आदित्य महापात्र, रामोतार अग्रवाल, विनोद शर्मा, महेश जे वजीर, अनुपम दोषी, सुनील कयाल, केके पोद्दार, सुब्रत पटनायक के अलावा दिल्ली को-ओíडनेशन कमेटी के चेयरमैन सुदर्शन गोयल, डालमिया सीमेंट के सुनील गुप्ता आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी