लावारिस मवेशियों को चारा व भोजन सेवा

लॉकडाउन के दौरान लावारिस मवेशियों को चारा पानी तथा श्वानों को भोजन देने के लिए नगर निगम की ओर से पहल शुरू की गई है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 08:11 AM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 08:11 AM (IST)
लावारिस मवेशियों को चारा व भोजन सेवा
लावारिस मवेशियों को चारा व भोजन सेवा

जागरण संवाददाता, राउरकेला : लॉकडाउन के दौरान लावारिस मवेशियों को चारा पानी तथा श्वानों को भोजन देने के लिए नगर निगम की ओर से पहल शुरू की गई है। इसके लिए तीन सेवाभावी संगठनों को जिम्मेदारी दी गई है। कार्यकर्ता जगह-जगह जाकर चारा पानी एवं भोजन वितरण कर रहे हैं।

लॉकडाउन के दौरान होटल व बाजार बंद होने के कारण डेली मार्केट, ट्रैफिक गेट, आमबगान सब्जी मार्केट क्षेत्र के लावारिस मवेशियों को चारा पानी नहीं मिल पा रहा है। इलाके के श्वान भी भूखे हैं। इसे ध्यान में रखकर विभिन्न इलाके में चारा पानी व भोजन के लिए नगर निगम की ओर से पहल की गई है। शहर में सेवाभावी कार्यकर्ता घूम घूम कर बेजुबानों को चारा एवं भोजन देने की सेवा शुरू की गई है। लॉकडाउन जारी रहने तक नगर निगम की ओर से यह सेवा जारी रखी जाएगी। शहर के चार कोविड केयर सेंटरों में 1700 बेड की सुविधा : नगर एवं आसपास के क्षेत्रों में कोरोना मरीजों के इलाज के लिए चार कोविड केयर सेंटर एवं अस्थाई स्वास्थ्य केंद्र खोले गए है। इनमें 1708 बेड की व्यवस्था की गई है। यहां मरीजों को रखकर इलाज की सुविधा दी जा सकती है।

राउरकेला के एनआइटी कैंपस हॉस्टल में बने अस्थाई स्वास्थ्य केंद्र में 800 बेड, बीपीयूटी कैंपस मल्टी एक्टिविटी सेंटर में 400 बेड, बीपीयूटी ब्वायज एंड ग‌र्ल्स हॉस्टल में 400 बेड, आरएसपी एग्जीक्यूटिव अपार्टमेंट सेक्टर-5 में 108 बेड की व्यवस्था है। होम आइसोलेशन में इलाज नहीं होने की स्थिति में यहां रखकर मरीजों का इलाज किया जा सकता है। नगर में बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए यह कदम उठाया गया है।

chat bot
आपका साथी