आरएसपी युनियन चुनाव : पांच बार आरएसएस का रहा है कब्जा

राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) में स्वीकृति प्राप्त यूनियन का चुनाव 1995 से हो रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 09:42 AM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 09:42 AM (IST)
आरएसपी युनियन चुनाव : पांच बार आरएसएस का रहा है कब्जा
आरएसपी युनियन चुनाव : पांच बार आरएसएस का रहा है कब्जा

जागरण संवाददाता, राउरकेला : राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) में स्वीकृति प्राप्त यूनियन का चुनाव 1995 से हो रहा है। अब तक सात बार चुनाव हुए हैं। इसमें इंटक संबंद्ध राउरकेला श्रमिक संघ (आरएसएस) ने पांच बार तथा बीएमएस संबंध राउरकेला इस्पात कारखाना कर्मचारी संघ ने दो बार जीत दर्ज की है। 1995 से 2010 तक राउरकेला श्रमिक संघ को आरएसपी में स्वीकृति प्राप्त थी। वहीं, 2014 व 2018 में बीएमएस संबद्ध राउरकेला इस्पात कारखाना कर्मचारी संघ ने दो बार लगातार जीत दर्ज की। 15 नवंबर को फिर चुनाव होने जा रहा है। इसमें सबकी निगाहें प्रमुख यूनियनों पर टिकी हैं।

राउरकेला इस्पात संयंत्र में पहली बार 9 अगस्त 1995 को प्रत्यक्ष रूप से चुनाव हुआ था एवं श्रमिक व कर्मचारियों ने मन पसंद संगठन को अपना बहुमूल्य मत दिया था। अब तक सात बार स्वीकृति प्राप्त चुनाव हो चुका है। इसमें इंटक संबद्ध आरएसएस का दबदबा रहा है। आरएसएस को पांच बार 1995, 1997, 2000, 2003 एवं 2010 में जीत मिली थी। बीएमएस संबद्ध राउरकेला इस्पात कारखाना कर्मचारी संघ ने दो बार 2014 एवं 2018 में जीत दर्ज की। पिछला चुनाव 30 जनवरी 2018 को हुआ था एवं इसकी अवधि 25 अप्रैल 2020 को ही पूरी हो गई है। राउरकेला श्रमिक संघ की ओर से 26 अप्रैल 2020 को स्वीकृतिप्राप्त चुनाव कराने के लिए आवेदन किया गया था पर प्रबंधन की ओर से चार महीने तक इस दिशा में कदम नहीं उठाया गया। 7 सितंबर 2020 को आरएसएस की ओर से हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया गया। हाई कोर्ट के निर्देश के बावजूद चुनाव में देरी की जा रही थी जिस कारण अगस्त 2021 में फिर से कोर्ट में जाना पड़ा था। अब चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी हो गई है एवं नामांकन की जांच कर 29 अक्टूबर को सूची जारी कर दी जाएगी। इस बार आरएसएस व गांगपुर मजदूर मंच मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं।

:::::::

आरएसपी में स्वीकृति प्राप्त चुनाव का परिणाम

वर्ष आरएसएस आरएमएस सीटू बीएमएस जीएमएम

1995 17061 8565 517 269

---

1997 15494 8765 1507 319

---

2000 11940 9927 790 423

---

2003 10557 9256 404 161

---

2010 5262 4193 4267 418

---

2014 944 1885 937 7330 2666

------------

2018 3730 965 308 4861 2353

chat bot
आपका साथी