कलुंगा रेलवे कालोनी में पेड़ गिरने से महिला समेत पांच लोग जख्मी

कलुंगा रेलवे कालोनी में गुरुवार की देर रात को इमली का पेड़ घर के ऊपर गिरने से महिला समेत पांच लोग जख्मी हो गए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 10:02 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 10:02 PM (IST)
कलुंगा रेलवे कालोनी में पेड़ गिरने से महिला समेत पांच लोग जख्मी
कलुंगा रेलवे कालोनी में पेड़ गिरने से महिला समेत पांच लोग जख्मी

जासं, राउरकेला : कलुंगा रेलवे कालोनी में गुरुवार की देर रात को इमली का पेड़ घर के ऊपर गिरने से महिला समेत पांच लोग जख्मी हो गए। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसमें से एक की हालत गंभीर बताई गई है। सेफ्टी टंकी के लिए गड्ढा खोदे जाने से यह हादसा हुआ।

कलुंगा रेलवे कालोनी के क्वार्टर नंबर 3-4 में स्वैच्छिक अवकाश लेने वाले 55 वर्षीय चंपाना बैरागी व परिवार के लोग रहते हैं। घर के पास इमली पेड़ के पास सेफ्टी टंकी के लिए गड्ढा खोदा गया था जिससे उसकी जड़ कमजोर हो गई थी। बारिश व हवा चलने के कारण गुरुवार की रात करीब दो बजे पेड़ घर के ऊपर गिर गया जिसमें 75 वर्षीय चंपाना मानकी, 42 वर्षीय चंपाना कांता, 25 वर्षीय लक्ष्मी, 28 वर्षीय नरेश व 23 वर्षीय सोनू को चोट लगी। साथ ही स्कूटी, घर में रखे आलमारी, अलना, ड्रेसिग टेबुल, दो कुलर, दो बेड, टेबुल समेत अन्य सामान क्षतिग्रस्त हो गया। सूचना मिलने पर सामाजिक कार्यकर्ता श्याम वंत ने एंबुलेंस बुलाकर सभी को राउरकेला सरकारी अस्पताल भेजा। चांपाना बैरागी को सिर में चोट के कारण इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है जबकि अन्य लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया। सुबह रेल कर्मचारी वहां पहुंचे और पेड़ को काट कर हटाया। दीपक मोदी बने संकट मोचन मंदिर कमेटी के अध्यक्ष :राउरकेला रेलवे स्टेशन परिसर स्थित संकट मोचन मंदिर ट्रस्ट की बैठक सिविल टाउनशिप स्थित ट्रस्ट कार्यालय में मैनेजिग ट्रस्टी पीतवास मिश्र की अध्यक्षता में हुई। इसमें अध्यक्ष दीपक मोदी का कार्यकाल 2022 तक बढ़ाने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया। पूरे ओडिशा में दस हजार हनुमान चालीसा गुटका निश्शुल्क वितरण कराने, मंदिर की स्मारिका का विमोचन करने का भी निर्णय लिया गया। इसमें मंदिर से जुड़े लोगों के संपर्क नंबर के साथ अन्य गतिविधियों की जानकारियां भी होंगी। पिछले साल मंदिर पर हुए खर्च का भुगतान चेक के जरिए किया जाएगा। कोरोना काल में डेढ़ सौ लोगों को मुफ्त में भोजन, आंखों का आपरेशन तथा अन्य सेवा कार्य में योगदान के लिए दर्शन सिंह छाबड़ा तथा सूखा अनाज जरूरमंदों के बीच बांटने पर दीपक मोदी को सम्मानित किया गया। साथ ही मंदिर से जुड़े दिवंगत सदस्य सजन कुमार मित्तल, राजेन्द्र प्रसाद मोदी, मोहनलाल अग्रवाल टाटा, ओम प्रकाश किल्ला, हरेन्द्र मिश्रा, विद्या तिवारी की सदगति के लिए मौन प्रार्थना की गई।

chat bot
आपका साथी