राउरकेला के चार केंद्रों में आज से टीकाकरण

राउरकेला के चार केंद्रों में 4 दिसंबर से कोरोना टीकाकरण शुरू होने जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 07:46 AM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 07:46 AM (IST)
राउरकेला के चार केंद्रों में आज से टीकाकरण
राउरकेला के चार केंद्रों में आज से टीकाकरण

जासं, राउरकेला : राउरकेला के चार केंद्रों में 4 दिसंबर से कोरोना टीकाकरण शुरू होने जा रहा है। राउरकेला सरकारी अस्पताल, होम्योपैथिक कॉलेज, इएसआइ अस्पताल तथा रेलवे अस्पताल बंडामुंडा टीकाकरण केंद्र में इस दौरान 18 से 44 तथा 45 से अधिक उम्र के लोगों के लिए पहली व दूसरे डोज के लिए कोरोना वैक्सीन उपलब्ध रहेगी। जेपी हास्पिटल कैंटीन को मिला थ्री स्टार : राउरकेला स्मार्ट सिटी में ईट स्मार्ट सिटी चैलेंज के तहत जेपी हॉस्पिटल कैंटीन को ईट राइट कैंपस के रूप में 3 स्टार से सम्मानित किया गया है। भोजन तैयार करने में स्वच्छता और स्वच्छता बनाए रखने के लिए यह प्रमाण पत्र एफएसएसआइ इंडिया की तरफ से जारी किया गया है। खेलकूद में दिव्यांगों ने दिखाई प्रतिभा, पुरस्कृत : अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगता दिवस के अवसर पर शुक्रवार को समूह शिक्षा कार्यालय परिसर में दिव्यांग विद्यार्थियों को लेकर एक रैली का आयोजन किया गया। लाठीकटा प्रखंड शिक्षा अधिकारी देवेंद्र सा व सह शिक्षा अधिकारी प्रफुल्ल कुमार स्वाइ की देखरेख में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। प्रखंड के विभिन्न स्कूलों के दिव्यांग छात्रों ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। उनके बीच खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। मंचसीन अतिथि के अतिरिक्त शिक्षा अधिकारी प्रफुल्ल कुमार स्वाइ और वरिष्ठ लिपिक मुरलीधर ठाकुर ने मेधावी छात्रों को पुरस्कार प्रदान किए। उक्त मंच पर क्रियाशील अभिभावक व आइवी का स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन लठीकाटा प्रखंड समूह की संसाधन शिक्षिका स्मिता दास और अखिल रंजन सिंह नीना ने किया। इस आयोजन में विवेक परिड़ा, मलय कुमार साहू, काशीनाथ एक्का, चंदन बारला, झरना झिरगा और गिरिधारी सिंह का मुख्य योगदान था।

chat bot
आपका साथी