फ्लाइ ऐश लेकर जा रहे हाइवा में लगी आग

सुंदरगढ़ जिले के दर्लीपाली स्थित एनटीपीसी के पावर प्लांट से फ्लाइ ऐश (राख) लेकर जा रहे हाइवा में आग लग गई। दर्लीपाली गांव के पास गुरुवार की शाम को यह हादसा हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 10:01 PM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 10:01 PM (IST)
फ्लाइ ऐश लेकर जा रहे हाइवा में लगी आग
फ्लाइ ऐश लेकर जा रहे हाइवा में लगी आग

जागरण संवाददाता, राउरकेला : सुंदरगढ़ जिले के दर्लीपाली स्थित एनटीपीसी के पावर प्लांट से फ्लाइ ऐश (राख) लेकर जा रहे हाइवा में आग लग गई। दर्लीपाली गांव के पास गुरुवार की शाम को यह हादसा हुआ। चालक व खलासी किसी तरह अपनी जान बचाने में सफल रहे। हाइवा पूरी तरह से आग की चपेट में आ गया एवं सड़क के किनारे पलट गया। पुलिस इस संबंध में मामला दर्ज कर छानबीन में जुटी है। जय जगन्नाथ कंस्ट्रक्शन का हाइवा दर्लीपाली एनटीपीसी पावर प्लांट से फ्लाई ऐश परिवहन के काम में नियोजिति किया गया था। यह हाइवा इस काम में नियमित था एवं गर्म ऐश होने के कारण आग लगने की संभावना बनी रहती है। इसके बावजूद कंपनी तथा परिवहन संस्था की ओर से आग बुझाने के कोई साधन उपलब्ध नहीं कराए गए थे। गुरुवार की शाम को यह हाइवा फ्लाई ऐश लेकर जा रहा था तभी दर्लीपाली गांव के पास उसमें आग लग गई। धुआं देखकर चालक एवं खलासी गाड़ी से उतर गए। इस संबंध में अग्निशमन विभाग को सूचित किया गया पर जब तक आग बुझाई जाती तब तक हाइवा पूरी तरह से आग की चपेट में आ चुका था। आग लगने के बाद हाइवा सड़क के किनारे पलट गया। सूचना मिलने पर पुलिस भी वहां पहुंची और मामला दर्ज कर इसकी जांच में जुटी है। धउराओड़ा में तालाब से युवक का शव बरामद : भष्मा थाना अंतर्गत मंगसपुर पंचायत के धउराओड़ा गांव के तालाब में एक युवक का शव मिला है। अग्निशमन विभाग की टीम ने शव को तालाब से बाहर निकाला। उसकी पहचान 30 वर्षीय भीष्मदेव प्रधान के रूप में हुई है। पुलिस साइंटिफिक टीम के साथ वहां पहुंचकर शव को जब्त करने के साथ ही घटना की जांच कर रही है। स्नान के लिए लोग तालाब में गए थे तभी उनकी नजर शव पर पड़ी। उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस तथा अग्निशमन विभाग को दी। सूचना मिलने पर अग्निशमन विभाग तथा पुलिस की टीम वहां पहुंची और शव को बाहर निकाला। युवक के शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं हैं। इस कारण उसके पानी में डूबने व मौत होने की आशंका जतायी जा रही है।

chat bot
आपका साथी