स्वास्थ्य कर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित

एफएफसी क्लब बंडामुंडा के द्वारा क्षेत्र के उन दिवंगत स्वास्थ्य कर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई जिन्होंने लंबे समय तक क्षेत्र के लोगो को चिकित्सा सेवा प्रदान किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Nov 2021 07:18 AM (IST) Updated:Tue, 30 Nov 2021 07:18 AM (IST)
स्वास्थ्य कर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित
स्वास्थ्य कर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित

संसू,बंडामुंडा : एफएफसी क्लब, बंडामुंडा के द्वारा क्षेत्र के उन दिवंगत स्वास्थ्य कर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई जिन्होंने लंबे समय तक क्षेत्र के लोगो को चिकित्सा सेवा प्रदान किया। इस श्रद्धांजलि सभा में क्लब के सदस्यों ने दिवंगत निरंजन आदक, रतन गुप्ता, दुर्जधन पाल, शिव रंजन राय की सद्गति के लिए मौन प्रार्थना कर उन्हें याद किया। समाजसेवी शशोधर पंडा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित इस श्रद्धांजलि सभा में अधिवक्ता बीबी पांडे, अंकित गोएल, लखन लोहार, ओम, राजेश कुमार सहित क्लब के अन्य सदस्य मौजूद थे।

पलासा जा रहा रेल यात्री लापता : राउरकेला फर्टिलाइजर के ब्रिटानिया कॉलोनी निवासी सुरापाती चिन्ना राव (50) राज्यरानी एक्सप्रेस से 25 नवंबर को राउरकेला रेलवे स्टेशन से पलासा के लिए यात्रा शुरू की थी। लेकिन वह पलासा नही पहुंचा। परिवार के लोगों ने इस बावत राउरकेला जीआरपी में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया है। सुरापाती चिन्ना राव अपने गांव पलासा जा रहे थे। राज्यरानी ट्रेन पलासा पंहुची तब वहां रेलवे स्टेशन में पहले से ही सुरापाती चिन्ना राव के रिश्तेदार इंतजार कर रहे थे। ट्रेन से सभी लोग उतर कर अपने अपने घर को चले गए लेकिन उनमें सुरापाती चिन्ना राव कहीं नजर नहीं आए। पिछले चार दिनों से अभी तक सुरापाती चिन्ना राव के बारे में कोई सूचना नहीं मिली है। इस संबंध में गुमशुदगी का मामला दर्ज किया गया है। बोलेरो की ठोकर से दंपती जख्मी : बड़गांव के पास बीजू एक्सप्रेस-वे में बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार दंपती जख्मी हो गए। दोनों को बड़गांव अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद सुंदरगढ़ जिला अस्पताल भेजा गया है। दुर्घटना के बाद चालक बोलेरो लेकर फरार हो गया। पुलिस मामला दर्ज कर इसकी जांच कर रही है। सुंदरगढ़ आरआइटी कालोनी निवासी रमेश पटेल एवं उनकी पत्नी दुर्गावती पटेल बाइक से जा रहे थे तभी बोलेरो चालक ने लापरवाही बरतते हुए पीछे से टक्कर मार दिया। संतुलन बिगड़ने व गिरने से दोनों को गंभीर चोट लगी। स्थानीय लोगों की सहायता से दोनों को बड़गांव अस्पताल भेजा गया। यहां उनकी हालत नाजुक होने के कारण सुंदरगढ़ जिला अस्पताल स्थानांतरित किया गया। पुलिस द्वारा संबंधित बोलेरो की पहचान का प्रयास किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी