स्कार्पियो की टक्कर से महिला आबकारी कांस्टेबल की मौत

बड़गांव थाना अंतर्गत जामबहाल चौक के पास तेज रफ्तार स्कार्पियो की टक्कर से महिला आबकारी कांस्टेबल की मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 10:00 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 10:00 PM (IST)
स्कार्पियो की टक्कर से महिला आबकारी कांस्टेबल की मौत
स्कार्पियो की टक्कर से महिला आबकारी कांस्टेबल की मौत

जागरण संवाददाता, राउरकेला : बड़गांव थाना अंतर्गत जामबहाल चौक के पास तेज रफ्तार स्कार्पियो की टक्कर से महिला आबकारी कांस्टेबल की मौत हो गई। इस दुर्घटना में बाइक चला रहे पुरुष आबकारी कांस्टेबल को भी गंभीर चोट लगी है। उसे इलाज के लिए राउरकेला स्थानांतरित किया गया है। बड़गांव आबकारी विभाग में कार्यरत कांस्टेबल बलराम दास राउरकेला आबकारी कार्यालय में कार्यरत महिला कांस्टेबल लतिका नायक के साथ सुंदरगढ़ से बड़गांव की ओर आ रहे थे तभी यह हादसा हुआ। स्कार्पियो चालक वाहन लेकर फरार हो गया। जिसकी तलाश की जा रही है।

आबकारी कांस्टेबल 42 वर्षीय बलराम दास उर्फ बबलू एवं राउरकेला आबकारी मुख्यालय में कार्यरत कांस्टेबल 40 वर्षीय मीना नायक सुंदरगढ़ से बड़गांव की ओर आ रहे थे। जामबहाल चौक के पास स्कार्पियो ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दिया। इसमें लतिका को गंभीर चोट लगी एवं मौके पर ही उसकी मौत हो गई जबकि बबलू गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घटना के बाद चालक स्कार्पियो लेकर फरार हो गया। इसकी सूचना मिलने पर बड़गांव से दमकल वाहिनी के सदस्य वहां पहुंचे और जख्मी बबलू को इलाज के लिए बड़गांव अस्पताल पहुंचाया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे राउरकेला रेफर कर दिया गया। मृत कांस्टेबल लतिका सुंदरगढ़ किरेइ की रहने वाली थीं। उनका एक पुत्र है। जख्मी बबलू बंधपाली गांव के निवासी बताए गए हैं। बड़गांव थाना की पुलिस मामला दर्ज करने के साथ ही फरार स्कार्पियो चालक की तलाश में जुटी है। युवक के बैंक खाते से 30 हजार रुपये गायब : भष्मा थाना अंतर्गत भेड़ाबहाल निवासी एक युवक साइबर ठगी का शिकार हो गया। अनजान कॉल पर उसने अपने बैंक खाते का विवरण दे दिया था। इसके बाद उसके खाते से 30 हजार रुपये निकाल लिए गए। इस संबंध में थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। युवक के मोबाइल पर एक कॉल आया था। बैंक के अधिकारी का परिचय दिया गया व एटीएम बंद होने की बात कहकर उससे खाते का पूरा विवरण लेने के बाद उसके खाते से 30 हजार रुपये निकाल लिए गए। मोबाइल पर रुपये निकालने संबंधित मैसेज आने के बाद उसे इसका पता चला। इसके बाद संबंधित नंबर पर कॉल नहीं हो रहा है। ठगी का पता चलने के बाद युवक ने भष्मा थाना पहुंचकर लिखित शिकायत की है। इसके आधार पर पुलिस द्वारा छानबीन शुरु की गई है। बार बार इस तरह की घटना होने के बावजूद लोग ठगों के चंगुल में फंस कर नुकसान का सामना कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी