सोशल मीडिया पर व्यवसायी भाईयों के खिलाफ झूठा प्रचार

सोशल मीडिया पर राउरकेला के व्यवसायी सुनील सिघल उर्फ अग्रवाल तथा उनके चार भाई अनिल सिघल नरेश सिघल सुरेश सिघल महेश सिघल तथा बड़े दामाद रांची निवासी मोहित कुमार नरसरिया के खिलाफ दुष्प्रचार का एक मामला सामने आया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Jul 2020 02:36 AM (IST) Updated:Mon, 06 Jul 2020 06:13 AM (IST)
सोशल मीडिया पर व्यवसायी भाईयों के खिलाफ झूठा प्रचार
सोशल मीडिया पर व्यवसायी भाईयों के खिलाफ झूठा प्रचार

जागरण संवाददाता, राउरकेला : सोशल मीडिया पर राउरकेला के व्यवसायी सुनील सिघल उर्फ अग्रवाल तथा उनके चार भाई अनिल सिघल, नरेश सिघल, सुरेश सिघल, महेश सिघल तथा बड़े दामाद रांची निवासी मोहित कुमार नरसरिया के खिलाफ दुष्प्रचार का एक मामला सामने आया है। इस संबंध में पीड़ित व्यवसायी सुनील की ओर से अपने दूसरे नंबर के दामाद पणव खेतान, उसके माता-पिता भाई समेत राउरकेला निवासी तीन रिश्तेदारों के खिलाफ उदितनगर थाने में शिकायत की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सुनील सिघल ने बताया कि शनिवार को अचानक राउरकेला के सोशल मीडिया क्रमश: फेसबुक, वाट्सएप्प, इंस्टाग्राम तथा न्यूज संबंधी एक फर्जी वेब पेज में उनके, उनके भाईयों के तथा बड़े दामाद के फोटो व नाम के साथ एक झूठा समाचार प्रसारित होने लगा। जिसमें उन्हें डकैत, दहेज प्रताड़ना करने वाले, नौकरानी को पीटने वाले, जुआ खेलने वाले, फिरौती मांगने वाले, नकली गहने बेचने वाले तथा टैक्स हड़पने वाला बताया गया था। शुभचितकों से इसकी जानकारी मिलने के बाद उन्होंने भी सोशल मीडिया पर उपरोक्त प्रचार देखा था। इस बीच यह खबर पूरे शहर में फैल गई थी और इस संबंध में फोन आने लगे थे। इसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत उदितनगर थाने में की।

सुनील ने बताया कि यह पूरा कारनामा उनके दूसरे नंबर के दामाद प्रणव खेतान तथा उसके परिजन व रिश्तेदारों का है। क्योंकि उन्होंने अपने दामाद तथा उसके परिजनों के खिलाफ पहले से ही दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया हुआ है। जिसमें फरार चल रहे दामाद के खिलाफ वारंट जारी हो चुका है। सोशल मीडिया में इस तरह का झूठा प्रचार कर उनसे बदलना लेने की यह एक कोशिश है। इसके जरिए उन्हें, उनके परिवार को, रिश्तेदारों को बदनाम करने के साथ उनके व्यापार को प्रभावित करने का प्रयास किया गया है। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व भी उनके बेटी नेहा ने अपने पति प्रणव के खिलाफ साइवर अपराध के तहत मामला दर्ज कराया था। उधर, व्यवसायी बंधुओं के खिलाफ इस झूठे प्रचार के बाद राउरकेला के व्यापारियों में रोष देखा जा रहा है।

chat bot
आपका साथी