भारी वाहन चालकों के लिए लगा नेत्र जांच शिविर

सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान राउरकेला माइनिग एरिया ट्रक एंड टीपर आनर्स एसोसिएशन एवं वेदव्यास ट्रक आनर्स एसोसिएशन की ओर से भारी वाहन चालकों के लिए नेत्र जांच शिविर लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Jan 2021 07:33 AM (IST) Updated:Sat, 23 Jan 2021 07:33 AM (IST)
भारी वाहन चालकों के लिए लगा नेत्र जांच शिविर
भारी वाहन चालकों के लिए लगा नेत्र जांच शिविर

जासं, राउरकेला : सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान राउरकेला माइनिग एरिया ट्रक एंड टीपर आनर्स एसोसिएशन एवं वेदव्यास ट्रक आनर्स एसोसिएशन की ओर से भारी वाहन चालकों के लिए नेत्र जांच शिविर लगाया गया। बालूघाट स्थित राउरकेला माइनिग एरिया टीपर एंड ट्रक आनर्स एसोसिएशन कार्यालय परिसर में आयोजित शिविर का उद्घाटन आंचलिक परिवहन अधिकारी विश्वराज बेहरा ने किया। उन्होंने चालकों को निश्शुल्क चिकित्सा सुविधा दिलाने पर जोर दिया। शिविर में सौ से अधिक चालकों के आंखों की जांच की गई। जिनकी आंखों में त्रुटि पाई गई उन्हें चश्मा व दवा लेने का परामर्श दिया गया। शिविर में माइनिग एरिया टीपर एंड ट्रक आनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष दिलीप महंती, महासचिव संजीव दास, कोषाध्यक्ष कालीप्रसन्न स्वाईं, विकास नायक, सुमन, नितिन जायसवाल, वेदव्यास ट्रक आनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय प्रधान, महासिचव विश्वरंजन बेउरा, धर्मेन्द्र दुबे, अनूप गुप्ता सहित अन्य पदाधिकारी व सदस्य शामिल थे। गबन के आरोप में पंचायत का कार्यपालक अधिकारी गिरफ्तार : लेफ्रीपाड़ा ब्लाक अंतर्गत बड़बंगा पंचायत के कार्यपालक अधिकारी को फर्जी हस्ताक्षर मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार, पंचायत कार्यपालक अधिकारी संजय कुमार चौधरी ने सरपंच के फर्जी हस्ताक्षर कर स्टेट बैंक आफ इंडिया से 75 हजार रुपये निकाल लिए थे। इस संबंध में थाने में शिकायत के बाद पुलिस ने छानबीन की तथा सर्गीपाली चौकी अधिकारी द्वारा उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। इससे पहले भी जिला प्रशासन की ओर से पंचायत कार्यपालक अधिकारी को गबन के आरोप में निलंबित किया गया था। नौकरी में आने के बाद फिर गबन के आरोप में पकड़ा गया है।

chat bot
आपका साथी