निष्कासित इंस्पेक्टर व चिकित्सक से पूछताछ

बीरमित्रपुर में किशोरी से दुष्कर्म एवं गर्भपात के मामले में नौकरी से निष्कासित थाना अधिकारी आनंद चंद्र माझी तथा गिरफ्तार बीरमित्रपुर सरकारी अस्पताल के चिकित्सक डॉ. देवाशीष घोष से क्राइमब्रांच ने दूसरी बार लंबी पूछताछ की।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 11:45 PM (IST) Updated:Fri, 14 Aug 2020 06:20 AM (IST)
निष्कासित इंस्पेक्टर व चिकित्सक से पूछताछ
निष्कासित इंस्पेक्टर व चिकित्सक से पूछताछ

जागरण संवाददाता, राउरकेला : बीरमित्रपुर में किशोरी से दुष्कर्म एवं गर्भपात के मामले में नौकरी से निष्कासित थाना अधिकारी आनंद चंद्र माझी तथा गिरफ्तार बीरमित्रपुर सरकारी अस्पताल के चिकित्सक डॉ. देवाशीष घोष से क्राइमब्रांच ने दूसरी बार लंबी पूछताछ की। क्राइमब्रांच की महिला डीएसपी की अगुवाई में दो सदस्यीय टीम सुंदरगढ़ पहुंची थी। आनंद चंद्र माझी एवं डॉ. देवाशीष घोष से पूछताछ के बाद दोनों अधिकारी गुरुवार को बीरमित्रपुर जाकर इस घटना की छानबीन की। उल्लेखनीय है कि किशोरी से दुष्कर्म एवं गर्भपात के मामले में फंसे बीरमित्रपुर थाना अधिकारी आनंद चंद्र माझी को पुलिस महानिदेशक के द्वारा नौकरी से निकाल दिया गया है। क्राइमब्रांच पुलिस ने उसे अनुगुल से गिरफ्तार किया था। इसी तरह अवैध गर्भपात के मामले में बीरमित्रपर सरकारी अस्पताल के चिकित्सक डॉ. देवाशीष घोष को भी गिरफ्तार कर सुंदरगढ़ जेल में रखा गया है।

chat bot
आपका साथी