भविष्य निधि सदस्यों के लिए ई-नामांकन व्यवस्था शुरू

भविष्य निधि सदस्यों के लिए केंद्र सरकार की ओर से नई सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Nov 2021 10:01 PM (IST) Updated:Sun, 28 Nov 2021 10:01 PM (IST)
भविष्य निधि सदस्यों के लिए ई-नामांकन व्यवस्था शुरू
भविष्य निधि सदस्यों के लिए ई-नामांकन व्यवस्था शुरू

जागरण संवाददाता, राउरकेला : भविष्य निधि सदस्यों के लिए केंद्र सरकार की ओर से नई सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है। अब भविष्य निधि की राशि पाने के लिए व्यवस्था को सरल करते हुए ई-नामांकन की सुविधा मिलेगी। राउरकेला पीएफ कार्यालय के लिए भी यह सुविधा शुरू की गई है। आंचलिक भविष्य निधि कार्यालय के कमिश्नर जय कुमार के अनुसार, आजादी के 75वें साल पर आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत विकास के विभिन्न कार्यक्रम के तहत भविष्य निधि विभाग की ओर से साढ़े छह करोड़ सदस्यों को यह सुविधा मुहैया कराई जाएगी। भारत सरकार सेवानिवृत्त लाभ एवं मृत्यु जनित लाभ, बीमा राशि, पेंशन प्रदान करने की व्यवस्था को सरल बनाया गया है। ई-नामांकन व्यवस्था के जरिए भविष्य निधि सदस्य ऑनलाइन अपना यूएएन एवं पासवर्ड उपयोग कर एक से अधिक व्यक्ति को अपना उत्तराधिकारी के रूप में मनोनीत कर नामांकनपत्र दाखिल करेंगे। सेवानिवृत्ति के बाद संबंधित व्यक्ति की मौत पर सभी भविष्य निधि प्राप्य उन्हें या उनके नामांकित व्यक्ति को शीघ्र एवं सहज प्रदान किया जाएगा। इसके लिए नियुक्तिदाता या नौकरी देने वाली संस्था से किसी प्रकार की मंजूरी या हस्ताक्षर की जरूरत नहीं होगी। इससे सभी व्यक्ति उनके यूएएन के साथ अपने आधार, बैंक खाता, मोबाइल नंबर, फोटो जोड़ना होगा। पहले से नामांकन करने वाले व्यक्ति को सभी दस्तावेज, नौकरी देने वाली संस्था या व्यक्ति के जरिए भविष्य निधि कार्यालय में जमा कराना पड़ता था। इससे दूर दराज में रहने वाले सदस्यों को अधिक परेशानी होती थी एवं कार्यालय का चक्कर काटना पड़ता था। अब ई-नामांकन सुविधा होने से बकाया पाना आसान होने की बात कमिश्नर जय कुमार ने कही है। उन्होंने सदस्यों से इसका लाभ उठाने का अनुरोध किया है।

chat bot
आपका साथी