आरएसपी में रेफ्रिजरेटेड एयर ड्रायर का उदघाटन

राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के ऑक्सीजन प्लांट के कंप्रेस्ड एयर स्टेशन में कार्यपालक निदेशक गौतम बनर्जी ने शक्रवार को 6 नए रेफ्रिजरेटेड एयर ड्रायरों का उदघाटन किया ।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 13 Dec 2019 11:48 PM (IST) Updated:Fri, 13 Dec 2019 11:48 PM (IST)
आरएसपी में रेफ्रिजरेटेड एयर ड्रायर का उदघाटन
आरएसपी में रेफ्रिजरेटेड एयर ड्रायर का उदघाटन

जागरण संवाददाता, राउरकेला :राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के ऑक्सीजन प्लांट के कंप्रेस्ड एयर स्टेशन में कार्यपालक निदेशक (व‌र्क्स) गौतम बनर्जी ने शुक्रवार को छह नये रेफ्रिजरेटेड एयर ड्रायरों का शुभारंभ किया। एक करोड़ छह लाख की लागत वाले इन एयर डायरों से स्टील मेल्टिग शॉप-2 के कैस्टर को ड्राई कंप्रेस्ड एयर की आपूर्ति की जा सकेगी। प्रत्येक रेफ्रिजरेटेड एयर ड्रायर की क्षमता 5000 एनएम है। इस प्रणाली की स्थापना एसएमएस- 2 के कैस्टर में ड्राई एयर की आवश्यकता को पूरा करने के लिए की गई है। ताकि स्प्रे कूलिग में नोजल चोकिग, पाइपलाइनों इत्यादि में पानी के जमाव के कारण हवा के दबाव में कमी जैसी समस्याओं का निवारण किया जा सके। परियोजना को एएमआर के माध्यम से किया गया था। ऑक्सीजन प्लांट और एसएमएस- 2 के संयुक्त प्रयास से इस प्रणाली का इरेक्शन, इंस्टॉलेशन और कमीशनिग पूरा की की गई है। इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (सेवाएं) सीआर महापात्र, महाप्रबंधक प्रभारी एसएमएस-2 (मैकेनिकल) एवी राजशेखर, महाप्रबंधक प्रभारी एसएमएस-2 (इलेक्ट्रिकल), बीएस करथा, महाप्रबंधक प्रभारी ऑक्सीजन प्लांट बी मल्लिक, महाप्रबंधक ऑक्सीजन प्लांट एसएस सैनी और ऑक्सीजन प्लांट एसएमएस-2 और इंस्ट्रूमेंटेशन विभाग के कई महाप्रबंधक, अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे। इस परियोजना एवं कार्यक्रम का संचालन महा प्रबंधक, ऑक्सीजन प्लांट आशा कारथा द्वारा किया गया ।

chat bot
आपका साथी