ईद आज, घरों में पढ़ी जाएगी नमाज

चांद दिखने के बाद ईद का त्योहार शुक्रवार को मनाया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 07:27 AM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 07:27 AM (IST)
ईद आज, घरों में पढ़ी जाएगी नमाज
ईद आज, घरों में पढ़ी जाएगी नमाज

जागरण संवाददाता, राउरकेला : चांद दिखने के बाद ईद का त्योहार शुक्रवार को मनाया जाएगा। इसे लेकर गुरुवार को राउरकेला जिला पुलिस की ओर से शहर स्थित नाला रोड में डीएसपी असीम पंडा ने माइक के जरिये मुस्लिम समुदाय के लोगों को ईद की बधाई देने के साथ-साथ कोविड गाइडलाइन के प्रति जागरूक किया। कहा कि पिछले साल की तरह इस साल भी कोरोना महामारी के कारण सरकार के कोविड नियम को सभी को पालन कड़ाई से करना है। सभी लोगों से अनुरोध है कि लोग पर्व हंसी-खुशी अपने परिवार से साथ अपने- अपने घरों में मनाएं। भीड़ एकत्र नहीं करें। सभी लोग मास्क का व्यवहार करने के साथ बार-बार साबुन से हाथ धोएं। इससे लोग कोरोना संक्रमण से बचेगें। डीएसपी ने कहा कि अगले साल संक्रमण खत्म हो जाए तो सभी कोई ईद का पर्व धूमधाम के साथ मनाएं। डीएसपी ने मुस्लिम समुदाय से ईद के दिन सड़क या घरों के आसपास भीड़ एकत्र नहीं करने की अपील की। कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए शारीरिक दूरी व मास्क जरूरी है।

डीएसपी असीम पंडा ने बताया कि विगत साल की तरह इस साल भी कोरोना महामारी के कारण ईदगाह मैदान में नमाज नही पढ़ी जाएगी। मस्जिद में केवल पांच लोगों को नमाज पढ़ने की अनुमति इस साल भी दी गई है। लोगों को खुद सुरक्षित रहने के साथ अपने परिवार को इस संक्रमण से सुरक्षित रखने की उन्होंने अपील की। इस दौरान प्लांट साइट थाना अधिकारी अनिल प्रधान, बीजद नेता अफरोज अहमद के साथ क्षेत्र के गणमान्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी