लौह पुरुष पटेल की प्रतिमा स्थापना के लिए कवायद शुरू

इस्पात नगरी राउरकेला में लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की आदमकद प्रतिमा स्थापित करने की कवायद शुरू कर दी गई है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 09:59 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 09:59 PM (IST)
लौह पुरुष पटेल की प्रतिमा स्थापना के लिए कवायद शुरू
लौह पुरुष पटेल की प्रतिमा स्थापना के लिए कवायद शुरू

जागरण संवाददाता, राउरकेला : इस्पात नगरी राउरकेला में लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की आदमकद प्रतिमा स्थापित करने की कवायद शुरू कर दी गई है। सरदार पटेल कल्चरल एसोसिएशन राउरकेला की बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा करने के साथ ही स्टेच्यू कमेटी का गठन करने, प्रशासन के साथ इस्पात मंत्री को ज्ञापन देकर शीघ्र प्रतिमा स्थापना की जगह तय करने व प्रतिमा स्थापित करने का अनुरोध करने का निर्णय लिया गया। 31 अक्टूबर को सरदार पटेल की जयंती से पहले यह प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

एसोसिएशन के अध्यक्ष युगल किशोर महतो की अध्यक्षता में हुई बैठक में 31 अक्टूबर को पटेल जयंती पर कार्यक्रम आयोजित करने, प्रधानपाली में सरदार पटेल भवन के निर्माण के लिए सांसद व विधायक से अनुरोध करने, इस्पात नगरी राउरकेला में सरदार पटेल और देश के प्रथम स्वाधीनता सेनानी शहीद रघुनाथ महतो की आदमकद प्रतिमा स्थापित करने, स्टेच्यू कमेटी बनाकर इसके लिए काम शुरू करने के प्रस्ताव पर चर्चा की गई। पटेल जयंती प्रधानपाली में ओमफेड के पास स्थित भवन स्थल पर ही आयोजित करने, स्टेच्यू कमेटी का शीघ्र गठन कर प्रशासन को ज्ञापन देने के साथ ही इस्पात मंत्री से मिलकर उन्हें इस संबंध में अवगत कराने व शीघ्र जगह तय कर प्रतिमा स्थापना के लिए सहयोग का अनुरोध करने का निर्णय लिया गया है। बैठक में कमेटी से अधिक से अधिक नए सदस्यों को जोड़ कर इसे सक्रिय बनाने एवं अधिक कार्यक्रम आयोजित करने पर जोर दिया गया। बैठक में मनोरंजन महतो, चारुशिला महतो, निरंजन महतो, वैष्णव चरण महतो, रणवीर महतो, महेश्वर महतो, महेन्द्र कुमार महतो आदि लोग शामिल होकर सुझाव दिए।

chat bot
आपका साथी