पानपोष ब्रिज पर डंपर ने भाई-बहन को कुचला, मौत

ब्राह्मणीतरंग थाना अंर्तगत पानपोष ओवरब्रिज पर बुधवार की सुबह हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में रांटो-बीरकेरा के निकट स्थित खैरबंध गांव निवासी बाइक सवार भाई महेश्वर सिंह और बहन सुभद्रा सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। इस दुर्घटना के कारण लगभग एक घंटे तक पानपोष जाम रहा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Feb 2021 09:36 PM (IST) Updated:Wed, 24 Feb 2021 09:36 PM (IST)
पानपोष ब्रिज पर डंपर ने भाई-बहन को कुचला, मौत
पानपोष ब्रिज पर डंपर ने भाई-बहन को कुचला, मौत

जागरण संवाददाता, राउरकेला : ब्राह्मणीतरंग थाना अंर्तगत पानपोष ओवरब्रिज पर बुधवार की सुबह हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में रांटो-बीरकेरा के निकट स्थित खैरबंध गांव निवासी बाइक सवार भाई महेश्वर सिंह और बहन सुभद्रा सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। इस दुर्घटना के कारण लगभग एक घंटे तक पानपोष जाम रहा। खैरबंध निवासी महेश्वर सिंह (35) बाइक में बहन सुभद्रा सिंह (16) को लेकर सुबह घर से राउरकेला आने के लिए निकला था। लगभग 7:30 बजे पानपोष ब्रिज पर चढ़ते समय विपरीत दिशा से आ रहे टैंकर को देख बाइक अनियंत्रित हो गई और भाई-बहन ब्रिज पर गिर पड़े। इसी दौरान पीछे से आ रहे डंपर ने भाई-बहन को कुचल दिया जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। इस दुर्घटना के बाद ब्रिज के दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई। सूचना पाकर रघुनाथपाली थाना की पुलिस मौके पर पहुंची तथा दोनों शवों को उठाकर राउरकेला सरकारी अस्पताल के मोर्ग हाउस में रखा है। साथ ही डंपर और बाइक को जब्त कर मृत भाई-बहन के परिवार वालों को सूचना दे दी है। उनके आने के बाद शवों का पोस्टमार्टम किया जाएगा। रघुनाथपाली पुलिस के अनुसार पानपोष ब्रिज का आधा भाग ब्राह्मणीतरंग थाना में आता है। घटना ब्राह्मणीतरंग थाना क्षेत्र में होने से वहां की पुलिस एक मामला दर्ज कर मामले कीे जांच में जुटी है। पानपोष रेल स्टेशन से अधेड़ का शव बरामद : पानपोष रेलवे स्टेशन में एक अधेड़ का शव बरामद किया गया। उसकी पहचान नहीं हो पायी है। पुलिस शव को जब्त करने के साथ ही इसकी छानबीन कर रही है। अधेड़ व्यक्ति को मंगलवार की शाम को पानपोष के पास घूमते हुए कुछ लोगों ने देखा था। शाम करीब साढ़े छह बजे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-2 पर उसे मृत देखा गया। सूचना मिलने पर रघुनाथपाली थाना की पुलिस वहां पहुंची एवं इसकी जांच शुरू की है।

chat bot
आपका साथी