यूनियनों में फूट के चलते सेल प्रबंधन की मनमानी : सिंह

भारतीय इस्पात मजदूर महासंघ की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक विश्वकर्मा भवन सेक्टर-3 में आयोजित की गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 09:35 PM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 09:35 PM (IST)
यूनियनों में फूट के चलते सेल प्रबंधन की मनमानी :  सिंह
यूनियनों में फूट के चलते सेल प्रबंधन की मनमानी : सिंह

जागरण संवाददाता, राउरकेला : भारतीय इस्पात मजदूर महासंघ की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक विश्वकर्मा भवन सेक्टर-3 में आयोजित की गई। इसमें इस्पात श्रमिकों के वेतन समझौता एवं बोनस को लेकर विस्तृत चर्चा करने के साथ ही कई प्रस्ताव पारित किए गए। महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष कृपाल सिंह ने कहा कि प्रबंधन पर एकजुट होकर दबाव डालने पर ही नए समझौते पर बात बन सकती है। प्रबंधन की ओर से यूनियनों में फूट के चलते मनमानी की जा रही है।

कार्यकारिणी की बैठक में एनजेसीएस कोर कमेटी की बैठक में बीएमएस का प्रतिनिधित्व करने के लिए देवेन्द्र कुमार पांडे एवं हिमांशु बल को मांग प्रस्तुति कमेटी की क्षमता दी गई। सेल प्रबंधन के जिद में अड़े रहने व समाधान का रास्ता नहीं निकालने पर क्षोभ प्रकट किया गया तथा सभी यूनियनों से एकजुट होकर दबाव बनाने पर जोर दिया गया। केवल एक संगठन के चलते बैठक में बात नहीं बनने पर भी संगठन की ओर से असंतोष जताया गया। कहा गया कि संगठनों में एकजुटता नहीं होने का लाभ सेल प्रबंधन को मिल रहा है। महासंघ का वार्षिक अधिवेशन 29 एवं 30 जनवरी 2022 को दुर्गापुर में आयोजित किया जाएगा। राउरकेला में आयोजित राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष कृपाल सिंह ने किया जबकि इसका संचालन राजेन्द्र नाथ महंतो ने किया। इसमें राउरकेला, बोकोरो, दुर्गापुर, भिलाई, सलेम समेत अन्य संयंत्रों के प्रतिनिधि शामिल हुए। पाइप लदा ट्रक दुर्घटनाग्रस्त : लहुणीपाड़ा-कलाईपोष सड़क पर स्कूल मोड़ के पास पाइप लदा ट्रक पलट गया। इस घटना में चालक बलराम दास को चोट लगी है। ट्रक पाइप लेकर भुवनेश्वर से राजामुंडा की ओर आ रहा था। चालक के द्वारा मोबाइल से बातचीत करते हुए एक हाथ से वाहन चलाने के कारण यह हादसा होने की बात कही जा रही है। सूचना मिलने पर लहुणीपाड़ा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और वाहन को जब्त करने के साथ ही इस घटना की छानबीन में जुटी है।

chat bot
आपका साथी