सड़क पर जमा नाले की गंदगी, लोग परेशान

राउरकेला शहर से सटे फर्टिलाइजर के चिप टाइप मार्केट में सुबह-शाम ग्राहकों की भीड़ जुटती है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 07:32 AM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 07:32 AM (IST)
सड़क पर जमा नाले की गंदगी, लोग परेशान
सड़क पर जमा नाले की गंदगी, लोग परेशान

संसू, फर्टिलाइजर : राउरकेला शहर से सटे फर्टिलाइजर के चिप टाइप मार्केट में सुबह-शाम ग्राहकों की भीड़ जुटती है। लोग यहां किराना, इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रिकल, स्टेशनरी, कपड़ा आदि की खरीदारी करने आते हैं। सड़क के दोनों ओर दुकानें हैं। इस बाजार क्षेत्र में जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण हल्की बारिश में ही नाले की गंदगी सड़क पर बह आकर आने से कृत्रिम बाढ़ की स्थिति पैदा कर देती है। इससे ग्राहकों समेत दुकानदारों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। चिप टाइप मार्केट रोड पर पिछले कुछ दिनों में हुई बारिश से जलजमाव हो गया है। यहां के नालों की सफाई ठीक से नहीं हो पाती है। इस कारण कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है। लोगों ने नगर निगम प्रशासन से इस दिशा में ध्यान देकर सफाई की मांग की है। 42 बोतल नकली और देसी शराब के साथ नौ कारोबारी गिरफ्तार : आबकारी पुलिस की ओर से शहर व आसपास के क्षेत्र में छापेमारी कर विभिन्न ब्रांड की 42 बोतल विदेशी नकली शराब एवं 264 लीटर देसी शराब के साथ नौ कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया। सभी के खिलाफ मामला दर्ज करने के साथ ही उन्हें कोर्ट में पेश किया गया। शराब की ढुलाई में प्रयुक्त एक स्कूटी व एक बाइक भी जब्त की गई है।

आबकारी विभाग की ओर से की गई छापेमारी में सिविल टाउनशिप क्षेत्र के ज्योतिरंजन लेंका, रुपटोला बस्ती के धनु बहादुर, मिश्रा खटाल बस्ती सेक्टर-20 की लक्ष्मी तांती, पंप हाउस बस्ती से सुषमा नायक, सेक्टर-6 सुभाषपल्ली बस्ती से पंचू कुम्हार, बंडामुंडा दलपोष से रंगाती लकड़ा, सेक्टर-19 हमीरपुर बस्ती से मुनु कुम्हार, छेंड कालोनी बस्ती से राजकिशोर रजक, टेलीफोन भवन चौक से रतन कुम्हार को पकड़ा गया। सिविल टाउनशिप से ज्योतिरंजन को साढ़े दस लीटर 42 बोतल विदेशी शराब के साथ पकड़ा गया। उस पर सिविल टाउनशिप क्षेत्र के एक ढाबे में अवैध रूप से शराब बेचने का आरोप है। उसके पास से जब्त शराब में रॉयल स्टैग, मैकडावल्स, स्टार्लींग रिजर्व, ओल्ड मंक, वाकार्डी लेमन, इंपीरियल ब्लू, वाकार्डी ब्लैक आदि ब्रांड शामिल हैं। अरुणाचल प्रदेश में बिक्री के लिए बनी शराब राउरकेला कैसे पहुंची, इसकी जांच शुरू की गई है। इस छापेमारी में इंस्पेक्टर स्नेहलता नायक के साथ टीम के सदस्य शामिल थे।

chat bot
आपका साथी