सीबीएसई 12वीं के अंक को लेकर डीपीएस प्रबंधन व अभिभावक आमने-सामने

सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में मेधावी छात्रों को कम अंक मिलने को लेकर दिल्ली पब्लिक स्कूल एवं अभिभावक आमने-सामने हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 09:53 AM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 09:53 AM (IST)
सीबीएसई 12वीं के अंक को लेकर डीपीएस प्रबंधन व अभिभावक आमने-सामने
सीबीएसई 12वीं के अंक को लेकर डीपीएस प्रबंधन व अभिभावक आमने-सामने

जागरण संवाददाता, राउरकेला : सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में मेधावी छात्रों को कम अंक मिलने को लेकर दिल्ली पब्लिक स्कूल एवं अभिभावक आमने-सामने हैं। अभिभावकों ने स्कूल पहुंचकर प्रदर्शन किया तथा विद्यार्थियों को अन्य स्कूलों की तुलना में कम अंक देने का आरोप लगाया। स्कूल में अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों को भी परीक्षा परिणाम में कम अंक दिए गए हैं। स्कूल व बोर्ड के परिणाम में तालमेल नहीं होने पर क्षोभ प्रकट किया। स्कूल प्रबंधन की ओर से सीबीएसई बोर्ड को समीक्षा के लिए आवेदन करने का भरोसा या परीक्षा देने की व्यवस्था करने का भरोसा मिलने के बाद अभिभावक शांत हुए।

सीबीएसई 12वीं के परिणाम को लेकर दिल्ली पब्लिक स्कूल के छात्रों के अभिभावक खुश नहीं हैं। स्कूल की ओर से मूल्यांकन के लिए कम अंक देकर भेजे जाने का आरोप लगाते हुए अभिभावकों ने स्कूल पहुंचकर हंगामा मचाया। स्कूल की गलती एवं सीबीएसई के मूल्यांकन में गड़बड़ी के चलते विद्यार्थियों का भविष्य प्रभावित होगा। मेधावी छात्रों को कम तथा कमजोर बच्चों को अधिक अंक दिए जाने का आरोप भी लगाया गया। स्कूल प्रबंधन की ओर से कहा गया कि मूल्यांकन में समान पद्धति का अनुसरण किया गया है। सीबीएसई गाइडलाइन के अनुसार दसवीं से 30, ग्यारहवीं से 30 प्रतिशत, 12वीं कक्षा के परिणाम से 40 प्रतिशत अंक के आधार पर मूल्यांकन किया गया। कौन मेधावी व कौन कमजोर इसे देख कर कुछ नहीं किया गया है। यदि अभिभावक इससे संतुष्ट नहीं हैं तो सीबीएसई से आवेदन कर सकते हैं। विद्यार्थियों के पास दोबारा परीक्षा देने का विकल्प भी है इसमें किसी तरह की असुविधा नहीं होगी।

chat bot
आपका साथी