मनसीकानी टोल गेट में अत्यधिक शुल्क वसूली से असंतोष

राज्य राजपथ-10 पर संबलपुर-राउरकेला के बीच तीन टोल प्लाजा बनाए गए हैं। इसमें सुंदरगढ़ मनसीकानी टोल प्लाजा में अधिक शुल्क वसूली से लोगों में असंतोष देखा जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 09:47 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 09:47 PM (IST)
मनसीकानी टोल गेट में अत्यधिक शुल्क वसूली से असंतोष
मनसीकानी टोल गेट में अत्यधिक शुल्क वसूली से असंतोष

जागरण संवाददाता, राउरकेला : राज्य राजपथ-10 पर संबलपुर-राउरकेला के बीच तीन टोल प्लाजा बनाए गए हैं। इसमें सुंदरगढ़ मनसीकानी टोल प्लाजा में अधिक शुल्क वसूली से लोगों में असंतोष देखा जा रहा है। पहली अप्रैल से नया शुल्क लागू हुआ है। कार, जीप, वैन एवं हल्के वाहन के लिए अन्य टोल गेट पर 50 रुपये लिए जा रहे हैं पर मनसीकानी में 85 रुपये लिए जा रहे हैं। इसी तरह हल्के व्यवसायिक व मालवाहक वाहनों से अन्य गेट पर 85 रुपये लिया जा रहा है जबकि मनसीकानी में 180 रुपये लिए जा रहे हैं। सुंदरगढ़ नागरिक मंच तथा जिला वकील संघ की ओर से इसके खिलाफ आवाज उठाई गई है। राजपथ पर टोल प्लाजा-1 नुआझरीगांव एवं टोल प्लाजा-3 लाइंग में हल्के वाहनों के लिए 50 रुपये शुल्क लिया जा रहा है। वहीं, मनसीकानी टोल प्लाजा-2 में 85 रुपये देने पड़ रहे हैं। इसी तरह से टोल प्लाजा-1 पर हल्के व्यवसायिक वाहन तथा मालवाहक वाहनों के लिए शुल्क 85 रुपये, ठ्रैक्टर ट्रॉली का 180 रुपये, ट्रक डबल एक्सल 200 रुपये, ट्रक थ्री एक्सल व मल्टी एक्सल के लिए 280 रुपये, भारी वाहन एचसीएम, अर्थ मूविग एवं सात एक्सल से अधिक वाले वाहनों के लिए 340 रुपये लिया जा रहा है पर मनसीकानी टोल प्लाजा-2 में इससे अधिक शुल्क है। हल्के मालवाहक वाहनों के लिए 130 रुपये, ट्रैक्टर ट्रॉली का 280 रुपये, ट्रक डबल एक्सल 315 रुपये, ट्रक थ्री एक्सल व मल्टी एक्सल के लिए 435 रुपये, भारी वाहन एचसीएम, अर्थ मूविग एवं सात एक्सल से अधिक वाले वाहनों के लिए 530 रुपये लिया जा रहा है। इसी तरह टोल प्लाजा-3 पर हल्के व्यवसायिक वाहन तथा मालवाहक वाहनों के लिए शुल्क 85 रुपये, ठ्रैक्टर ट्रॉली का 175 रुपये, ट्रक डबल एक्सल 200 रुपये, थ्री एक्सल व मल्टी एक्सल के लिए 275 रुपये, भारी वाहन एचसीएम, अर्थ मूविग एवं सात एक्सल से अधिक वाले वाहनों के लिए 335 रुपये लिया जा रहा है। तीनों के शुल्क में तालमेल नहीं है एवं सबसे अधिक मनसीकानी टोलगेट में है। इसे लेकर जिला वकील संघ तथा सुंदरगढ़ नागरिक मंच आवाज उठा चुके हैं। टोलप्लाजा में मनमानी को लेकर लोगों में असंतोष है एवं यह आंदोलन का रूप ले सकता है।

chat bot
आपका साथी