15 से 90 दिवसीय डिजीटल रथ यात्रा शुरू

कॉन्फेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) वॉलमार्ट फ्लि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Sep 2018 06:04 PM (IST) Updated:Wed, 12 Sep 2018 06:04 PM (IST)
15 से 90 दिवसीय डिजीटल रथ यात्रा शुरू
15 से 90 दिवसीय डिजीटल रथ यात्रा शुरू

जागरण संवाददाता, राउरकेला : कॉन्फेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) वॉलमार्ट फ्लिपकार्ट डील एवं रिटेल व्यापार में एफडीआइ के विरोध में अपने इस राष्ट्रीय आंदोलन को तेज करते हुए आगामी 15 सितंबर को दिल्ली के चांदनी चौक से डिजीटल रथ यात्रा शुरू करेगी। यह डिजीटल रथ 90 दिन देश के 28 राज्यों से गुजरते हुए 22 हजार किमी रास्ता तय करेगी। इस डिजीटल रथ के संयोजक कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वृजमोहन अग्रवाल तथा कैट के राष्ट्रीय मंत्री संजय पटवारी सह संयोजक के रूप में इस डिजीटल यात्रा को सफल करेंगे। यह यात्रा मुख्य रूप से देश के 120 प्रमुख शहरों से गुजरेगी। वहीं रास्ते में पड़ने वाले 500 छोटे शहरों एवं कस्बों में जाकर लोगों को इस विदेशी कंपनी के संबंध में जानकारी देगी। यात्रा के दौरान लगभग एक करोड़ लोगों से संपर्क होगा। 16 दिसंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में एक विशाल रैली में परिवर्तन होकर समाप्त होगी। कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वृजमोहन अग्रवाल ने इस डिजीटल रथ के संबंध में जानकारी दी।

chat bot
आपका साथी