सुंदरगढ़ जिले में 32 स्थानों पर खुले कोरोना जांच केंद्र

सुंदरगढ़ जिले में कोरोना की रफ्तार को रोकने के लिए जिला प्रशासन की ओर जांच के साथ इलाज की सुविधा भी बढ़ा दी है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Apr 2021 10:09 PM (IST) Updated:Mon, 26 Apr 2021 10:09 PM (IST)
सुंदरगढ़ जिले में 32 स्थानों पर खुले कोरोना जांच केंद्र
सुंदरगढ़ जिले में 32 स्थानों पर खुले कोरोना जांच केंद्र

जागरण संवाददाता, राउरकेला : सुंदरगढ़ जिले में कोरोना की रफ्तार को रोकने के लिए जिला प्रशासन की ओर जांच के साथ इलाज की सुविधा भी बढ़ा दी है। इसके लिए जिले भर में 32 स्थानों पर कोरोना जांच केंद्र खोले गए हैं। प्रत्येक दिन सुबह आठ से दोपहर 12 बजे तथा अपराह्न को तीन से छह बजे तक इन केंद्रों में जांच कराई जा सकेगी। राउरकेला एवं आसपास के क्षेत्रों में आठ केंद्र बनाए गए हैं जहां लोग जांच करा सकेंगे।

जिला प्रशासन की ओर से राउरकेला सरकारी अस्पताल, इस्पात जनरल अस्पताल, हाइटेक अस्पताल, जयप्रकाश अस्पताल, सीडब्ल्यूएस अस्पताल जगदा, भेषज पटेल अस्पताल, रेलवे अस्पताल बंडामुंडा, सेक्टर-6 सेल हेल्थ सेंटर, सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल राउरकेला में जांच की सुविधा दी गई है। इसके अलावा सुंदरगढ मुख्य चिकित्सालय, एनटीपीसी कोविड अस्पताल सुंदरगढ़, एनटीपीसी दर्लीपाली सुंदरगढ़, सीएचसी राजगांगपुर, सीएचसी बीरमित्रपुर, अनुमंडलीय अस्पताल बणई, सीएचसी लहुणीपाड़ा, सीएचसी कोइड़ा, सीएचसी सर्गीपाली, सीएचसी मंगसपुर, सीएचसी हेमगिर, सीएचसी किजिरकेला, सीएचसी सबडेगा, सीएचसी मझापाड़ा, सीएचसी एसबलांग, सीएचसी बड़गांव, सीएचसी कुतरा, सीएचसी लाइंग, सीएचसी कुआरमुंडा, सीएचसी हाथीबाड़ी, सीएचसी बिसरा, सीएचसी बीरकेरा, सीएचसी गुरुंडिया में यह सुविधा दी जा रही है। राउरकेला के लिए कोरोना टीका कोटा बढ़ाने की मांग : राउरकेला बार एसोसिएशन की ओर से राउरकेला के कोरोना टीका केंद्रों का कोटा बढ़ाने तथा पर्याप्त मात्रा में टीका उपलब्ध कराने की मांग जिलापाल से की है। पहली मई से 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को टीका शुरु होने से भीड़ को रोकने के लिए इस दिशा में शीघ्र पहल करने का अनुरोध किया है। पूर्व नगरपाल तथा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश बल ने कहा है कि बंडामुंडा रेलवे अस्पताल में दो सौ टीका प्रति दिन मिलना चाहिए पर यहां हर दिन सौ से 110 टीका ही दिया जा रहा है। इस क्षेत्र में सात हजार रेल कर्मी तथा दस हजार से अधिक सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं उनके परिवार के लोग रहते हैं। टीकाकरण के लिए यहां सुबह चार बजे से भीड़ लग रही है। राउरकेला सरकारी अस्पताल या अन्य केंद्रों में जाकर टीका लेना उनके लिए मुश्किल हो रहा है। इसी तरह शहर के अन्य क्षेत्रों के केन्द्रों में भी पर्याप्त टीका नहीं होने के कारण लोग बिना टीका लगवाये वापस लौट रहे हैं।

chat bot
आपका साथी