दुरुस्त किया गया रेलवे पार्किंग का टूटा बैरिकेड

राउरकेला रेलवे स्टेशन परिसर में पार्किंग के लिए लगे लोहे के बैरिकेड की शनिवार को मरम्मत की गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Nov 2021 07:15 AM (IST) Updated:Sun, 28 Nov 2021 07:15 AM (IST)
दुरुस्त किया गया रेलवे पार्किंग का टूटा बैरिकेड
दुरुस्त किया गया रेलवे पार्किंग का टूटा बैरिकेड

जागरण संवाददाता, राउरकेला : राउरकेला रेलवे स्टेशन परिसर में पार्किंग के लिए लगे लोहे के बैरिकेड की शनिवार को मरम्मत की गई। तीन दिन पूर्व उक्त गेट के टूट कर गिरने से कार चालक समेत सवार बाल-बाल बच गए थे और घंटों जाम की समस्या उत्पन्न हो गई थी। इस दौरान उक्त बैरिकेड को काम चलाने के लिए रस्सी से बांध दिया गया था। यह समाचार दैनिक जागरण में प्रमुखता से प्रकाशित होने के बाद रेल विभाग हरकत में आया तथा शनिवार को विभागीय कर्मियों ने टूटे बैरिकेड की मरम्मत कर उसे दुरुस्त किया। बैरिकेड सही होने के बाद अब लोग सुरक्षित तौर पर उक्त मार्ग से स्टेशन आ जा रहे हैं। वाहन चालकों को भी किसी तरह की असुविधा नहीं हो रही है। बंडामुंडा रेलवे हाईस्कूल में लगे सीसीटीवी का तार काटा : शहर के ए-सेक्टर स्थित रेलवे हाईस्कूल में बदमाशों ने शुक्रवार की रात सीसीटीवी का तार काट दिया। रेलवे हाई स्कूल में लगे 32 सीसीटीवी कैमरा के तार को अलग अलग जगहों पर काट दिया गया है। स्कूल में रात्रि प्रहरी के रूप में कार्यरत कर्मचारी जब रात के साढ़े नौ बजे खाना खाने के लिए घर गया था। उसी दौरान बदमाशों ने स्कूल में घुसकर वहां लगे सीसीटीवी के तार को काट दिया। शनिवार की सुबह इसका पता चलने पर बंडामुंडा थाना को घटना को जानकारी दी गई। पुलिस स्कूल पहुंच कर घटना की छानबीन शुरू की। सीसीटीवी के फूटेज में दो युवकों की तस्वीर कैद हुई जो मंकी टोपी पहने नजर आ रहे है। इसके आधार पर पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है।

chat bot
आपका साथी