कोरोना के बीच स्मार्ट सिटी में मंडराया डेंगू का खतरा

स्मार्ट सिटी राउरकेला में कोरोना के बीच अब डेंगू का खतरा मंडराने लगा है। शहर में 12 डेंगू रोगियों की पहचान हुई है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 07:10 AM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 07:10 AM (IST)
कोरोना के बीच स्मार्ट सिटी में मंडराया डेंगू का खतरा
कोरोना के बीच स्मार्ट सिटी में मंडराया डेंगू का खतरा

जागरण संवाददाता, राउरकेला : स्मार्ट सिटी, राउरकेला में कोरोना के बीच अब डेंगू का खतरा मंडराने लगा है। शहर में 12 डेंगू रोगियों की पहचान हुई है। इसमें से अकेले रेलवे कालोनी के नौ लोग शामिल हैं जबकि सेक्टर-20 में दो और बंडामुंडा में एक मरीज की पहचान हुई है। इनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं। दो मरीजों का राउरकेला सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है जबकि अन्य का निजी अस्पताल में भर्ती हैं एवं उनकी हालत स्थिर बनी है। संक्रमण रोकने के लिए रेलवे की ओर से नगर निगम को पत्र लिखा गया है एवं सफाई के साथ झाड़ियों की कटाई, गंदगी वाले स्थानों पर ब्लीचिंग डालने व कीटनाशक दवा का छिड़काव करने का अनुरोध किया गया है।

राजधानी भुवनेश्वर, कटक के बाद राउरकेला में भी डेंगू रोगियों की पहचान होने लगी है। 20 दिनों के अंदर राउरकेला के रेलवे कालोनी, बंडामुंडा व सेक्टर-20 क्षेत्र से 12 मरीजों की पहचान हुई है। राउरकेला महानगर निगम की ओर से बारिश से पहले जल जमाव रोकने के लिए नालियों की सफाई तथा अन्य आवश्यक कार्य किए गए थे पर निचले इलाके में अब भी जल जमाव की स्थिति बनी हुई है। रेलवे कालोनी क्षेत्र में नौ डेंगू मरीजों की पहचान होने से रेल अधिकारियों की चिता बढ़ गई है तथा रेलवे की ओर इस क्षेत्र में सफाई के साथ झाड़ियों की कटाई, ब्लीचिंग व कीटनाशक दवा का छिड़काव करने का अनुरोध किया गया है। इसके साथ ही नगर निगम की ओर से भी झाड़ियों की सफाई करने के साथ इलाके में मच्छर मारने के लिए फॉगिग शुरू की गई है। शहर के विभिन्न बस्ती क्षेत्रों में गंदगी है। कालोनी व बस्ती इलाके में ब्लीचिंग व कीटनाशक का छिड़काव नहीं हो रहा है जिससे अन्य क्षेत्रों में डेंगू मच्छर के पनपने व लोगों के इसकी चपेट में आने की आशंका जताई जा रही है।

chat bot
आपका साथी