बीपीयूटी की परीक्षा ऑनलाइन कराने की मांग

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बीजू पटनायक तकनीकी विश्वविद्यालय (बीपीयूटी) के विभिन्न सेमेस्टर की होने वाली परीक्षा ऑनलाइन कराने की मांग की गई है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Apr 2021 09:31 PM (IST) Updated:Mon, 12 Apr 2021 09:31 PM (IST)
बीपीयूटी की परीक्षा ऑनलाइन कराने की मांग
बीपीयूटी की परीक्षा ऑनलाइन कराने की मांग

जागरण संवाददाता, राउरकेला : कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बीजू पटनायक तकनीकी विश्वविद्यालय (बीपीयूटी) के विभिन्न सेमेस्टर की होने वाली परीक्षा ऑनलाइन कराने की मांग की गई है। सोमवार को ओडिशा स्टूडेंटस यूनियन के प्रतिनिधियों ने कुलपति प्रो. चितरंजन त्रिपाठी से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा। कुलपति ने उन्हें मई महीने के प्रथम सप्ताह तक सभी परीक्षा स्थगित रखने का भरोसा दिया। इस पर संघ की ओर से उनके प्रति आभार प्रकट किया गया है। देश के अन्य हिस्सों की तरह ओडिशा में भी कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। इस भयावह स्थिति में बीपीयूटी की ओर से प्रथम, तृतीय एवं छठवें सेमेस्टर की परीक्षा ऑफलाइन 22 अप्रैल से लेने की तिथि निर्धारित की गई है। ऑफलाइन परीक्षा होने से दूर दराज में रहने वाले बच्चों को आने जाने में परेशानी होगी। इस परिस्थिति में ऑफलाइन की जगह ऑनलाइन परीक्षा को विकल्प के रूप में इस्तेमाल करने की मांग की गई। ओडिशा स्टूडेंट्स यूनियन के संयोजक क्षितिज चंद्र बारिक की अगुवाई में सौरभ पाढ़ी, प्रभात रंजन दास, राकेश स्वाईं, सौम्य जेना, सूरज कुमार, वैभव नायक, प्रियव्रत धल, जतिन बाड़ा, आशुतोष पांडे, शुभेन्दु पात्र आदि ने कुलपति प्रो. चितरंजन त्रिपाठी से मिलकर ज्ञापन सौंपा। कुलपति ने बताया कि बोर्ड की बैठक में मई महीने तक परीक्षा स्थगित की गई है और इस संबंध में सरकार को भी सूचित किया गया है। सरकार के निर्देश के अनुसार परीक्षा की तिथि तय की जाएगी। 14 टन महुआ लदा ट्रक जब्त : लहुणीपाड़ा पुलिस के द्वारा 14 टन अवैध महुआ लेकर जा रहे ट्रक को जब्त कर लिया गया। इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर इसकी छानबीन शुरू की गई है। लहुणीपाड़ा मुख्य बाजार से तीन सौ बोरा महुआ अवैध तरीके से सुंदरगढ़ भेजा जा रहा था। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची एवं छानबीन शुरू की। ट्रक में लदे महुआ संबंधित दस्तावेज नहीं होने के कारण ट्रक लेकर जा रहे दो लोगों को पकड़ा गया है। महुआ किसका था एवं कहां भेजा जा रहा था, इसकी जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी