छठ पर स्कूलों में दो दिन छुटटी देने की मांग

बिहार सांस्कृतिक परिषद राउरकेला के प्रतिनिधियों ने सोमवार को अतिरिक्त जिलापाल को ज्ञापन सौंप कर छठ के मौके पर स्कूलों में दो दिन अवकाश रखने का अनुरोध किया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 10:12 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 10:12 PM (IST)
छठ पर स्कूलों में दो दिन छुटटी देने की मांग
छठ पर स्कूलों में दो दिन छुटटी देने की मांग

जागरण संवाददाता, राउरकेला : बिहार सांस्कृतिक परिषद, राउरकेला के प्रतिनिधियों ने सोमवार को अतिरिक्त जिलापाल को ज्ञापन सौंप कर छठ के मौके पर स्कूलों में दो दिन अवकाश रखने का अनुरोध किया है। साथ ही कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए घाटों में पूजा की अनुमति देने की मांग की है। परिषद की ओर से कहा गया है कि बिहार व उत्तर प्रदेश प्रवासियों के लिए छठ पूजा काफी महत्वपूर्ण है। लोक पर्व छठ पर कठिन व्रत कर नदी व तालाब घाटों पर ही अ‌र्घ्य देने की परंपरा रही है। इसमें व्रतियों के साथ साथ परिवार के लोग भी शामिल होते हैं। ऐसी परिस्थिति में पूरे परिवार में उत्सव का माहौल रहता है। पांच दिनों तक विभिन्न रीति नीति का पालन किया जाता है। पहला व दूसरा अ‌र्घ्य देने के दिन अधिक महत्वपूर्ण है। इस दौरान अभिभावकों को परेशानी होती है जिस कारण दो दिनों की छुट्टी स्कूलों में दी जानी चाहिए। परिषद की ओर से इस वर्ष 11 व 12 नवंबर को छुट्टी देने का अनुरोध किया गया। इसके अलावा बसंती कालोनी डीएवी तालाब, गोपबंधुपल्ली रेलवे तालाब, पानपोष हनुमान घाट, तिकलानगर व कोयलागेट, बंडामुंडा नेपाली बस्ती तालाब, झीरपानी कोयल नदी घाट, सेक्टर-16 डोंगा घाट, जलदा सी ब्लॉक घाट, देवगांव घाट, जमुनानाकी घाट, बालू घाट, रूपटोला घाट की सूची सौंपी गई जहां छठ के दौरान श्रद्धालु जाकर पूजा अर्चना करते हैं। इन घाटों में शारीरिक दूरी का पालन करते हुए पूजा की अनुमति देने का अनुरोध किया गया है। परिषद की ओर से महासचिव केशव लाल प्रसाद, एसएस राणा, देबू सिंह, कृष्ण प्रसाद गुप्ता, रवीन्द्र ठाकुर, सचितानंद, रवीन्द्र सिंह, जनार्दन ठाकुर, अभिषेक सिंह, महेन्द्र शर्मा एवं अन्य सदस्य इसमें शामिल थे।

chat bot
आपका साथी