लहुणीपाड़ा इलाके में दंतैल हाथी का उत्पात

लहुणीपाड़ा ब्लाक के शंखपोष पंचायत के अर्जुनचुआं और प्रतापपुर इलाके में जंगली हाथी का उत्पात जारी है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 07:45 AM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 07:45 AM (IST)
लहुणीपाड़ा इलाके में दंतैल हाथी का उत्पात
लहुणीपाड़ा इलाके में दंतैल हाथी का उत्पात

जागरण संवाददाता, राउरकेला : लहुणीपाड़ा ब्लाक के शंखपोष पंचायत के अर्जुनचुआं और प्रतापपुर इलाके में जंगली हाथी का उत्पात जारी है। फसल व घरों को नुकसान पहुंचाने से लोग आतंकित हैं। रात भर जाग कर लोग पहरेदारी कर रहे हैं। राजामुंडा वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर हाथियों पर नजर रख रही है। उन्हें खदेड़ने का प्रयास बेकार साबित हो रहा है। दिन के समय भी हाथी गांवों की ओर आ रहे हैं। झुंड से अलग हुए दो दंतैल हाथी सप्ताह भर से शंखपोष पंचायत क्षेत्र में हैं। हाथियों के द्वारा सोमवार की रात को अर्जुन चुआं गांव में बासू मुंडा के घर को तोड़ने के साथ ही अनाज खा गए। बासू के परिवार के लोग किसी तरह जान बचाकर भागने में सफल रहे। इन हाथियों ने प्रतापपुर गांव में तुरी मुंडा और पांडव मुंडा के खेत में घुसकर धान की फसल को खाने के साथ रौंद डाला। इस संबंध में राजामुंडा वन विभाग कार्यालय को सूचित करने पर फारेस्टर प्रफुल्ल स्वाई, फारेस्ट गार्ड के साथ अर्जुन चुआं व प्रतापपुर गांव जाकर जायजा लिया एवं हाथियों को खदेड़ने में ग्रामीणों को सहयोग का भरोसा दिया। हाथी मंगलवार को दिन भर पास के जंगल में थे। शाम को करीब आठ बजे जंगल से निकल कर गांव की ओर आए। वन विभाग कार्यालय को इसकी सूचना मिलने पर टीम वहां पहुंची और हाथियों को खदेड़ने का अभियान शुरू किया गया। एनएच-215 पार करने के बाद हाथी लहुणीपाड़ा कालेज, टीपूपाड़ा, गम्हारडीह होकर गुडियाली की ओर पहुंचे। गुडियाली से राजामुंडा, कालीमंडप से होकर ठेठइपोष गांव पहुंचे थे। वनविभाग के कर्मचारी व ग्रामीणों ने मशाल जलाकर व टीन बजाकर हाथियों को खदेड़ा। हाथी बुधवार की सुबह चार बजे ब्राह्मणी नदी पार कर गए। हाथियों के चलते इलाके में ग्रामीण आतंकित हैं। रात के समय राजमार्ग पर आने जाने में भी लोग डर रहे हैं। हाथियों के आने पर बिजली कनेक्शन काटे जाने के कारण भी लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

chat bot
आपका साथी