गोवंश लदा वाहन जब्त, चालक व कारोबारी फरार

कुतरा के खतकुलबहाल से बिसरा एवं लाठीकटा अंचल में लगातार गोवंश की तस्करी हो रही है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 07:16 AM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 07:16 AM (IST)
गोवंश लदा वाहन जब्त, चालक व कारोबारी फरार
गोवंश लदा वाहन जब्त, चालक व कारोबारी फरार

जासं, राउरकेला : कुतरा के खतकुलबहाल से बिसरा एवं लाठीकटा अंचल में लगातार गोवंश की तस्करी हो रही है। इसे रोकने के लिए ब्राह्मणी तरंग थाना की पुलिस के द्वारा सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार की मध्य रात्रि को 10 गोवंश लेकर जा रहे एक वाहन को पुलिस के द्वारा पकड़ा गया। हालांकि चालक व कारोबारी भागने में सफल रहे। पांच दिनों के अंदर पुलिस द्वारा 29 गोवंश को जब्त किया जा चुका है। खतकुलबहाल से गोवंश लेकर एक वाहन के आने की सूचना मिलने पर ब्राह्मणीतरंग थाना की पुलिस ने शॉ मिल चौक के पास नाकाबंदी की। आधी रात को एक पिकअप वैन को रोका गया जिसमें दस गोवंश लदे थे। चालक व कारोबारी वाहन से कूदकर फरार हो गए। गोवंश की चोरी में तीन लोग गिरफ्तार : सुंदरगढ़ जिले के सबडेगा क्षेत्र में खुले घूम रहे गोवंश को पकड़ कर वाहन में लादने एवं उन्हें लेकर बाजार में बेचने के मामले में सबडेगा पुलिस के द्वारा तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। पिकअप वैन को भी जब्त किया गया है जिसमें सात गोवंश लदे थे।

सबडेगा पुलिस रात को गश्त कर रही थी तभी एक पिकवैन को रोका गया। उसमें सात गोवंश लदे थे। वाहन चालक के पास गोवंश ले जाने के संबंध में कोई दस्तावेज नहीं थे। पुलिस द्वारा वाहन से कुतरा थाना क्षेत्र के घुसराबहाल गांव के कुलदीप डुंगडुंग, मंगरकुंडा गांव के सुजीत केरकेटटा एवं राजगांगपुर सूखाबांध के जयराम को पकड़ा गया। उन्होंने पुलिस को बताया कि रात के समय वाहन लेकर तलसरा क्षेत्र में जाकर खुले में घूम रहे गोवंश को पकड़ कर लादते थे एवं तस्करों के हाथ उन्हें बेचा जाता था। इसमें सबडेगा व बालीशंकरा इलाके के दो कारोबारियों के शामिल होने का पता चला है। सप्ताह भर पहले तुमलिया से भी एक वाहन को पकड़ा गया था एवं दो लोग गिरफ्तार किए गए थे।

chat bot
आपका साथी