पेट्रोल पंप में युवक पर छूरेबाजी में दंपती गिरफ्तार

ब्राह्मणीतरंग थाना अंतर्गत चिकटमाटी पेट्रोल पंप में 26 जुलाई को मामूली बात को लेकर कुआरमुंडा के युवक से मारपीट व बीच बचाव के लिए गए उसके साथी प्रताप राउल पर छूरा चलाने के मामले में पुलिस के द्वारा सेक्टर-16 से दंपती को गिरफ्तार किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 09:48 AM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 09:48 AM (IST)
पेट्रोल पंप में युवक पर छूरेबाजी में दंपती गिरफ्तार
पेट्रोल पंप में युवक पर छूरेबाजी में दंपती गिरफ्तार

जासं, राउरकेला : ब्राह्मणीतरंग थाना अंतर्गत चिकटमाटी पेट्रोल पंप में 26 जुलाई को मामूली बात को लेकर कुआरमुंडा के युवक से मारपीट व बीच बचाव के लिए गए उसके साथी प्रताप राउल पर छूरा चलाने के मामले में पुलिस के द्वारा सेक्टर-16 से दंपती को गिरफ्तार किया गया है। घटना वाले दिन कुआरमुंडा निवासी प्रताप राउत कांसबहाल गया था। वहां से लौटने के दौरान चिकटमाटी पेट्रोल पंप में तेल लेने के दौरान मामूली बात को लेकर विवाद हो गया। तब उस पर छूरे से हमला किया गया था। इस मामले में सेक्टर-16 के डी-293 निवासी सौभाग्य नायक उर्फ लीटू व उसकी पत्नी पुष्पांजलि दास को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से हमले में प्रयुक्त छूरा भी जब्त कर पुलिस घटना की जांच कर रही है। आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां से जेल भेजा गया है। युवक से बैंक खाते का विवरण लेकर निकाल लिए 30 हजार रुपये : भष्मा थाना अंतर्गत भेड़ाबहाल निवासी एक युवक साइबर ठगी का शिकार हो गया। अनजान कॉल पर उसने अपने बैंक खाते का विवरण दे दिया था। इसके बाद उसके खाते से 30 हजार रुपये निकाल लिए गए। इस संबंध में थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। युवक के मोबाइल पर एक कॉल आया था। बैंक के अधिकारी का परिचय दिया गया व एटीएम बंद होने की बात कहकर उससे खाते का पूरा विवरण लेने के बाद उसके खाते से 30 हजार रुपये निकाल लिए गए। मोबाइल पर रुपये निकालने संबंधित मैसेज आने के बाद उसे इसका पता चला। इसके बाद संबंधित नंबर पर कॉल नहीं हो रहा है। ठगी का पता चलने के बाद युवक ने भष्मा थाना पहुंचकर लिखित शिकायत की है। इसके आधार पर पुलिस द्वारा छानबीन शुरु की गई है। बार बार इस तरह की घटना होने के बावजूद लोग ठगों के चंगुल में फंस कर नुकसान का सामना कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी