घुमक्कड़ हैं तो बचिए, अब सबकी नजर में हैं

शहरांचल में बढ़ते कोरोना ग्राफ से यह साफ हो गया है कि कोरोना को लेकर जारी सरकारी गाइड लाइन का पालन नहीं किया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Aug 2020 12:30 AM (IST) Updated:Sun, 09 Aug 2020 12:30 AM (IST)
घुमक्कड़ हैं तो बचिए, अब सबकी नजर में हैं
घुमक्कड़ हैं तो बचिए, अब सबकी नजर में हैं

जासं, राउरकेला : शहरांचल में बढ़ते कोरोना ग्राफ से यह साफ हो गया है कि कोरोना को लेकर जारी सरकारी गाइड लाइन का पालन नहीं किया जा रहा है। ऐसे में कोरोना नियम को तोड़नेवालों को सबक सिखाने के लिए राउरकेला महानगर निगम की ओर से ठोस कदम उठाने के साथ-साथ आम लोगों से सहयोग मांगा है। इसके तहत कोविड नियम का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुख्ता सबूत के साथ कार्यवाई हो सके, इसके लिए आम लोगों से उनका वीडियो व फोटो फुटेज मांगा गया है। इसके लिए निगम ने व्हाट्स एप नंबर जारी किया है।

निगम के आयुक्त दिव्य रंजन परिडा ने कहा है कि कोरोना से संबंधित लॉकडाउन चल रहा है और सरकार ने अर्थव्यवस्था के विकास और लोगों के कल्याण के मद्देनजर विभिन्न व्यवसाय को जारी रखने की अनुमति दी है। कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए शारीरिक दूरी बनाए रखने, मास्क पहनने, सैनिटाइ•ार का उपयोग करने और अच्छी तरह से हाथ धोने पर निगम द्वारा जोर दिया जा रहा है। आरएमसी की ओर से कोविड नियम का कड़ाई से पालन करने के लिए जनता को चेतावनी देने के साथ बाजार परिसर, मॉल आदि को खोलने की अनुमति देते हुए कोविड नियमों का कड़ाई से पालन करने की आवश्यकता पर जोर दिया गया है। निगम ने इस संबंध में जनता से सहयोग मांगा है। कमिश्नर परिडा ने अनुरोध किया है कि यदि दुकान, बाजार परिसर या मॉल में कोई भी व्यक्ति कोविड नियम का उल्लंघन करता हुआ दिखता है, तो इसकी एक फोटो या वीडियो लेकर महानगर निगम के विशेष व्हाट्सएप नंबर 7846806035 पर भेजें। नतीजतन, निगम अधिकारियों को संबधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने में सहायता मिलेगी। फोटो या वीडियो भेजते समय, कृपया क्षेत्र का नाम और व्यावसायिक इकाई का नाम दर्ज करने को कहा गया है।

chat bot
आपका साथी