कोरोनो ने मां-बेटे की ली जान, एक साथ हुआ दाह संस्कार

कोरोना महामारी में पिता-पुत्र पति-पत्नी व भाई-बहन की चिता एक साथ जल रही है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 08:52 AM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 08:52 AM (IST)
कोरोनो ने मां-बेटे की ली जान, एक साथ हुआ दाह संस्कार
कोरोनो ने मां-बेटे की ली जान, एक साथ हुआ दाह संस्कार

जागरण संवाददाता, राउरकेला : कोरोना महामारी में पिता-पुत्र, पति-पत्नी व भाई-बहन की चिता एक साथ जल रही है। राउरकेला के बसंती कालोनी निवासी अधिवक्ता ने मां की मौत के सात घंटे बाद ही दम तोड़ दिया और वेदव्यास श्मशान घाट में बेटे व मां की चिता एक साथ जलाई गई। नाती ने दादी व अपने पिता को मुखग्नि दी। 15 दिन पहले कोराना संक्रमण का पता चलने के बाद अधिवक्ता का इलाज शुरू हुआ था। हालत बिगड़ने पर हाइटेक कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

बंसंती कालोनी के एल- 12 निवासी अधिवक्ता अरुण लेंका, पत्नी भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश महासचिव कल्पना लेंका, दो बेटे एवं मां कनकबाला लेंका समेत पूरा परिवार करीब 15 दिन पहले संक्रमित हो गया था। 12 दिन पहले पड़ोसी हिरोज राय कोरोना जांच के लिए अरुण लेंका को ले गए थे एवं रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद डाक्टर के परामर्श पर इलाज के लिए शांति मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पांच दिन तक वेटिलेटर में रखा गया था। बेटे की हालत ठीक नहीं होने की खबर पाकर मां कनकबाला की तबीयत भी बिगड़ने लगी। रविवार की रात नौ बजे उन्हें इलाज के लिए जयप्रकाश कोविड अस्पताल में भर्ती किया गया था। इलाज के दौरान सोमवार की रात करीब साढ़े बारह बजे उनकी मौत हो गई। मां की मौत के सात घंटे बाद बेटे की भी सांसें थम गई। एक साथ चिता पर नाती अनिमेश लेंका ने दादी और पिता को मुखाग्नि दी। भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश महासचिव कल्पना लेंका के पति अरुण लेंका एवं सास कनकबाला लेंका के निधन पर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता धीरेन सेनापति, पूर्व नगरपाल निहार राय, राउरकेला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश बल, महासचिव अक्षय साहू समेत अनेक गणमान्य ने शोक प्रकट करने के साथ ही शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की है।

chat bot
आपका साथी