कुतरा का चुनीपाड़ा माइक्रो कंटनेमेंट जोन घोषित

शनिवार को सुंदरगढ़ जिले में सर्वाधिक 2073 कोरोना संक्रमित पाए गए। जबकि रविवार को जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 943 रही।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 08:32 AM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 08:32 AM (IST)
कुतरा का चुनीपाड़ा माइक्रो कंटनेमेंट जोन घोषित
कुतरा का चुनीपाड़ा माइक्रो कंटनेमेंट जोन घोषित

संसू, राजगांगपुर : शनिवार को सुंदरगढ़ जिले में सर्वाधिक 2,073 कोरोना संक्रमित पाए गए। जबकि रविवार को जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 943 रही। पुलिस प्रशासन ने संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए पूरी ताकत झोंक रखी है। कोविड टेस्ट और टीकाकरण अभियान पर विशेष जोर दिया जा रहा है। शनिवार शाम तक सरकारी अस्पताल सहित अन्य केंद्रों में कुल 877 लोगों की जांच की गई। जिसमें 339 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। कोरोना का कहर अब शहर के साथ ग्रामीण इलाकों में नजर आ रहा है। कुतरा प्रखंड के चुनीपाडा को रविवार से गुरुवार तक माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया। लॉकडाउन के साथ वीक एंड शटडाउन का सख्ती से पालन कराने में पुलिस प्रशासन पूरा जोर लगाए हुए है। बैगर मास्क, हेलमेट पहने हुए लोगों को चेतावनी देते हुए जुर्माना वसूला जा रहा है। राउरकेला में और वैक्सीनेशन सेंटर खोलने की मांग : शहर में आगामी दिनों में सरकार की ओर से 18 साल से उपर के युवाओं के साथ 45 साल तक के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी। इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से पूर्व में खोले गए टीका केंद्र पर्याप्त नही है। इसके लिए राउरकेला वकील संघ के अध्यक्ष रमेश बल ने जिलापाल निखिल पवन कल्याण का ध्यान आकृष्ट कराया है। कहा है कि आगामी दिनों में शुरू होने वाले वैक्सीनेशन के कार्य में शहर में और अधिक टीका केंद्र खोलने की आवश्यकता है। नहीं को लोगों को कोरोना वैक्सीन लेने में परेशानी का सामना करना पडेगा। उन्होनें कहा कि जिस तरह से शहर में 45 से 60 साल के लोगों के लिए टीका सेंटर खोल कर टीका लगाया गया। इस दौरान वैक्सीन की कमी होने के कारण छेंड के आहुत भवन टीका सेंटर को बंद कर दिया गया था। आगामी दिनों में होने वाले वैक्सीनेशन अभियान के तहत राउरकेला के उदितनगर अंचल में जिलापाल से एक टीका सेंटर खोलने की मांग राउरकेला वकील संघ के अध्यक्ष रमेश बल ने की है। इससे लोगों को टीका लगवाने में सेंटरों के बाहर लंबी कतार में खड़ा नही होना पड़ेगा।

chat bot
आपका साथी