सुंदरगढ़ जिले में बेकाबू हो रहा कोरोना, आइसीयू बेड के लिए हाय-तौबा

सुंदरगढ़ जिले में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। दो दिनो में 2323 नए मरीजों की पहचान होने के बाद जिले में कुल मरीजों की संख्या 34841 हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 09:39 PM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 09:39 PM (IST)
सुंदरगढ़ जिले में बेकाबू हो रहा कोरोना, आइसीयू बेड के लिए हाय-तौबा
सुंदरगढ़ जिले में बेकाबू हो रहा कोरोना, आइसीयू बेड के लिए हाय-तौबा

जागरण संवाददाता, राउरकेला : सुंदरगढ़ जिले में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। दो दिनो में 2323 नए मरीजों की पहचान होने के बाद जिले में कुल मरीजों की संख्या 34841 हो गई है। इनमें से 25,544 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं विभिन्न अस्पतालों एवं होम क्वारंटाइन में 8092 मरीजों का इलाज चल रहा है। 201 लोग अबतक कोरोना से जान गंवा चुके हैं। जिले मे सामान्य बेड की तुलना में आइसीयू बेड की संख्या काफी कम है। इससे गंभीर मरीजों का समुचित इलाज नहीं हो पा रहा है। मरीज बढ़ने के साथ ही समस्या और जटिल होती जा रही है। सुंदरगढ़ जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। पहली मई को 735 नए मरीज मिले। वहीं, दो मई को 592 मरीज, तीन को 636, चार को 1137 तथा पांच मई को 1186 नए मरीजों की पहचान हुई है। कोरोना मरीजों के इलाज के लिए जिले में सामान्य बेड व आइसीयू बेड की संख्या में काफी अंतर है। जिले के प्रमुख पांच अस्पतालों में कुल 1042 बेड हैं जिनमें 718 सामान्य, 313 आइसीयू एवं 11 एचडीयू बेड हैं। जयप्रकाश अस्पताल में कुल बेड की संख्या 230 है जिसमें 200 आइसीयू एवं सामान्य 30 हैं। हाइटेक अस्पताल में 200 बेड में सामान्य 175 एवं 25 आइसीयू हैं। शांति मेमोरियल अस्पताल में 135 बेड में से 113 सामान्य, 11आइसीयू एवं 11 एचडीयू हैं। आइजीएच में 47 बेड हैं जिनमें से सभी आइसीयू हैं। एनटीपीसी कोविड अस्पताल, सुंदरगढ़ में 430 बेड में में 400 सामान्य एवं 30 आइसीयू हैं। महाराजा अग्रसेन कोविड अस्पातल में 30 बेड हैं। 21 लाख से अधिक आबादी वाले सुंदरगढ़ जिले में मरीजों की संख्या बढ़ने से इनके समुचित इलाज के लिए बेड संख्या में और बढ़ोत्तरी करने की जरूरत है। सामान्य बेड वाले कोविड केयर सेंटर में एक हजार से अधिक बेड बढ़ाए गए हैं पर उनका उपयोग नहीं हो पा रहा है।

chat bot
आपका साथी